MP Local Body Election 2022: समोसे, रोटियां, मेहंदी… सागर में वोट के लिए क्या-क्या नहीं कर रहीं मेयर प्रत्याशी h3>
सागर नगर निगम (sagar municipal corporation news update) के लिए मेयर चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की तरफ से महिला उम्मीदवार मैदान में हैं। दोनों दलों की उम्मीदवारों ने अपनी जीत के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। वोटरों को रिझाने के लिए दोनों दल की उम्मीदवारें लोगों के घरों पर दस्तक दे रही हैं। इस दौरान इनके अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं। कोई हलवाई की दुकान पर बैठकर समोसा तल रहा है तो कोई दुल्हन को मेहंदी लगा रहा है। वहीं, कोई उम्मीदवार किसी के घर में घुसकर रोटियां बेल रहा है। इतना ही नहीं मेयर पद की उम्मीदवारों बीड़ी तक बना रही हैं। साथ ही कुएं से पानी खींचने में लोगों की मदद कर रही हैं। आइए आपको तस्वीरों के जरिए मेयर पद की उम्मीदवारों की तस्वीरें दिखाते हैं कि आखिर वोट के लिए वे लोग क्या-क्या कर रही हैं।
बीजेपी उम्मीदवार तलने लगीं समोसा
सागर सीट से दोनों उम्मीदवार महिला हैं। पंचायत चुनाव में महिला वोटरों ने छककर वोट दिया है। ऐसे में निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को महिला वोटरों से काफी उम्मीदें हैं। महिला वोटरों के वोट पाने के लिए उम्मीदवार हर जतन कर रहे हैं। बीजेपी की मेयर उम्मीदवार संगीता सुशील तिवारी समोसे बना रही हैं। वह प्रचार के दौरान किसी चाट वाले के घर पहुंची थीं। इस दौरान वह वहां समोसे बनाने लगीं।
कांग्रेस प्रत्याशी रोटी बना रहीं
बीजेपी प्रत्याशी समोसा तल रही हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन भी किसी से कम नहीं हैं। वह एक घर में जब वोट मांगने गईं तो वहां महिला रोटी बना रही थी। इस दौरान कांग्रेस मेयर उम्मीदवार वहां घुसकर रोटी बनाने लगी। समर्थकों ने रोटी बनाते हुए उनकी तस्वीर ले ली। वह अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
शादी समारोह में जाकर मेहंदी लगाने लगी
वहीं, बीजेपी प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी एक शादी समारोह में पहुंची थी। शादी के दौरान वह स्टेज पर पहुंच गईं। स्टेज पर पहुंचने के बाद वह दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाने लगी है। वह अपने समर्थकों के साथ दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगा रही थी।
पानी खींचने में मदद करने लगी
कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। वह प्रचार के दौरान महिलाओं की मदद करती भी दिख रही हैं। निधि जैन प्रचार के लिए जब पहुंची तो कुछ महिलाएं कुएं से पानी खींच रही थी। इस दौरान निधि जैन कुएं की मुंडर पर चढ़कर पानी खींचती दिख रही हैं। वह महिलाओं से वोट करने की अपील करती दिखाई दे रही हैं।
हैंडपंप से भरने लगी पानी
कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन इस तस्वीर में हैंडपंप चलाती दिखाई दे रही हैं। पति सुनील जैन भी इस काम में पूरा साथ दे रहे हैं। तस्वीर गोपालगंज वार्ड की है, अब घर में नौकरों की भीड़ ने जरूर ऐसा न करने दिया हो लेकिन राजनीति में करना पड़ता है।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
बीजेपी उम्मीदवार तलने लगीं समोसा
सागर सीट से दोनों उम्मीदवार महिला हैं। पंचायत चुनाव में महिला वोटरों ने छककर वोट दिया है। ऐसे में निकाय चुनाव के उम्मीदवारों को महिला वोटरों से काफी उम्मीदें हैं। महिला वोटरों के वोट पाने के लिए उम्मीदवार हर जतन कर रहे हैं। बीजेपी की मेयर उम्मीदवार संगीता सुशील तिवारी समोसे बना रही हैं। वह प्रचार के दौरान किसी चाट वाले के घर पहुंची थीं। इस दौरान वह वहां समोसे बनाने लगीं।
कांग्रेस प्रत्याशी रोटी बना रहीं
बीजेपी प्रत्याशी समोसा तल रही हैं तो कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन भी किसी से कम नहीं हैं। वह एक घर में जब वोट मांगने गईं तो वहां महिला रोटी बना रही थी। इस दौरान कांग्रेस मेयर उम्मीदवार वहां घुसकर रोटी बनाने लगी। समर्थकों ने रोटी बनाते हुए उनकी तस्वीर ले ली। वह अब सोशल मीडिया पर वायरल है।
शादी समारोह में जाकर मेहंदी लगाने लगी
वहीं, बीजेपी प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी एक शादी समारोह में पहुंची थी। शादी के दौरान वह स्टेज पर पहुंच गईं। स्टेज पर पहुंचने के बाद वह दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगाने लगी है। वह अपने समर्थकों के साथ दुल्हन के हाथों में मेहंदी लगा रही थी।
पानी खींचने में मदद करने लगी
कांग्रेस प्रत्याशी भी चुनाव जीतने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। वह प्रचार के दौरान महिलाओं की मदद करती भी दिख रही हैं। निधि जैन प्रचार के लिए जब पहुंची तो कुछ महिलाएं कुएं से पानी खींच रही थी। इस दौरान निधि जैन कुएं की मुंडर पर चढ़कर पानी खींचती दिख रही हैं। वह महिलाओं से वोट करने की अपील करती दिखाई दे रही हैं।
हैंडपंप से भरने लगी पानी
कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन इस तस्वीर में हैंडपंप चलाती दिखाई दे रही हैं। पति सुनील जैन भी इस काम में पूरा साथ दे रहे हैं। तस्वीर गोपालगंज वार्ड की है, अब घर में नौकरों की भीड़ ने जरूर ऐसा न करने दिया हो लेकिन राजनीति में करना पड़ता है।