MP Election 2023: चेहरे और जाति के भंवर में सांसद-विधायक का चुनाव | MP Election 2023 satna assembly constituency news | Patrika News h3>
सतनाPublished: Nov 09, 2023 11:29:35 am
सतना जिला – सड़क, सीवरेज, यातायात-पार्किंग पर भी चर्चा…
सतना विधानसभा क्षेत्र से
पुष्पेंद्र पाण्डेय. विधानसभा सीट सतना प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी है। भाजपा ने 20 साल से सांसद रहे गणेश सिंह को सियासी रणभूमि में उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया है। कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा से कड़ी टक्कर के बीच भाजपा के बागी रत्नाकर चतुर्वेदी ने बसपा से मैदान में उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय कर दिया है। तीनों प्रत्याशी प्रचार से ज्यादा महत्त्व समाज और संगठन की सामूहिक बैठक कर जातिगत समीकरण बैठाने में दे रहे हैं।
सतनाPublished: Nov 09, 2023 11:29:35 am
सतना जिला – सड़क, सीवरेज, यातायात-पार्किंग पर भी चर्चा…
सतना विधानसभा क्षेत्र से
पुष्पेंद्र पाण्डेय. विधानसभा सीट सतना प्रदेश की राजनीति में चर्चा का विषय बनी है। भाजपा ने 20 साल से सांसद रहे गणेश सिंह को सियासी रणभूमि में उतारकर चुनाव को रोचक बना दिया है। कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा से कड़ी टक्कर के बीच भाजपा के बागी रत्नाकर चतुर्वेदी ने बसपा से मैदान में उतरकर मुकाबले को त्रिकोणीय कर दिया है। तीनों प्रत्याशी प्रचार से ज्यादा महत्त्व समाज और संगठन की सामूहिक बैठक कर जातिगत समीकरण बैठाने में दे रहे हैं।