MP देर रात नेशनल हाइवे 39 में भीषण सड़क हादसा | Horrific road accident on National Highway 39 late night | Patrika News h3>
सतनाPublished: Oct 26, 2023 02:05:51 am
ट्रक और कार की सीधी टक्कर में कार सवार 3 यात्रियों की मौत
ट्रक और कार की सीधी टक्कर
सतना। मैहर जिले के नादन देहात थाना इलाके के बरहिया के पास नेशनल हाइवे 39 में देर रात करीब 10.45 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे 39 में ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 4316 और कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9930में सीधी भिड़ंत में कार सवार तीन लोग मारे गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार रीवा से मैहर की तरफ आ रही थी वहीं ट्रक मैहर से रीवा की ओर जा रहा था।
सतनाPublished: Oct 26, 2023 02:05:51 am
ट्रक और कार की सीधी टक्कर में कार सवार 3 यात्रियों की मौत
ट्रक और कार की सीधी टक्कर
सतना। मैहर जिले के नादन देहात थाना इलाके के बरहिया के पास नेशनल हाइवे 39 में देर रात करीब 10.45 बजे हुए भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नेशनल हाइवे 39 में ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 4316 और कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9930में सीधी भिड़ंत में कार सवार तीन लोग मारे गए। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार रीवा से मैहर की तरफ आ रही थी वहीं ट्रक मैहर से रीवा की ओर जा रहा था।