Mother’s Day: बॉलिवुड की इन सुपरमॉम्‍स ने बच्‍चों को अकेले पाला, ‘लोग क्‍या कहेंगे’ को कर दिया साइड

127
Mother’s Day: बॉलिवुड की इन सुपरमॉम्‍स ने बच्‍चों को अकेले पाला, ‘लोग क्‍या कहेंगे’ को कर दिया साइड


Mother’s Day: बॉलिवुड की इन सुपरमॉम्‍स ने बच्‍चों को अकेले पाला, ‘लोग क्‍या कहेंगे’ को कर दिया साइड

दुनियाभर में रविवार यानी 9 मई को मदर्स डे (Mother’s Day) सेलिब्रेट किया जा रहा है। लोग अलग-अलग तरह से सोशल मीडिया पर मां को विश कर रहे हैं। बॉलिवुड में भी मां का अपने बच्‍चों से तगड़ा कनेक्‍शन रहा है। यहां हम कुछ सिंगल और ऐसी मदर्स के बारे में बता रहे हैं जिन्‍होंने प्रफेशनल और पर्सनल लाइफ में गजब का बैलेंस बनाकर रखा है…

​सुष्मिता सेन

1994 में मिस यूनिवर्स विनर बनीं सुष्मिता सेन ने बेबी गर्ल रेनी को 2000 में अडॉप्‍ट किया। उस वक्‍त वह 20 साल की थीं। वह सिंगल थीं और उनकी शादी नहीं हुई थी। इसके बाद उन्‍होंने 2010 में एक और बेबी गर्ल अलीशा को अडॉप्‍ट किया। ऐक्‍ट्रेस ने अकेले दोनों बच्‍चों को बिना पिता के आगे बढ़ाया। वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता कम लेकिन बेहतरीन प्रॉजेक्‍ट्स में नजर आती हैं।

​नीना गुप्‍ता

बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस नीना गुप्‍ता की उस वक्‍त काफी आलोचना हुई जब उन्‍होंने अपनी बेटी मसाबा गुप्‍ता को अकेले ही पालने-पोसने का फेसला लिया। मसाबा जो कि अब मशहूर फैशन डिजाइनर हैं, वेस्‍ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की लव चाइल्‍ड हैं। विवियन और नीना ने 80 के दशक में एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया और 1989 में मसाबा का जन्‍म हुआ। हालांकि, बाद में विवियन और नीना अलग हो गए और नीना ने ही बेटी का ख्‍याल रखा। उस वक्‍त विवियन शादीशुदा थे और नीना पर प्रेग्‍नेंसी के साथ आगे ना बढ़ने का प्रेशर था मगर उन्‍होंने मदरहुड और अपने बच्‍चे के लिए मानदंडों से ऊपर उठकर लड़ाई लड़ी। प्रफेशनल लाइफ की बात करें तो बीते कुछ वर्षों में नीना कई फिल्‍मों और वेब सीरीज का हिस्‍सा रही हैं। उनके काम को लोग काफी पसंद करते हैं।

​कल्‍कि केकलां

फिल्मों को लेकर अपनी डिफरेंट चॉइस और जिंदगी में बोल्ड फैसलों के लिए जानी जाने वाली कल्कि का अनुराग कश्यप से तलाक हुआ। इसके बाद वह बॉयफ्रेंड Guy Hershberg के साथ रिलेशनशिप में आ गईं। वह बॉयफ्रेंड की बेटी Sappho (सैफो) की मां बन चुकी हैं और मदरहुड एंजॉय कर रही हैं। अपनी प्रेग्नेंसी पीरियड के दौरान कल्कि ने कहा था कि वह वॉटर बर्थ के जरिए बच्चा पैदा करने का प्लान कर रही हैं।

​रवीना टंडन

रवीना 1995 में तब सिंगल मदर बनीं जब उन्‍होंने दो बेटियों पूजा और छाया को अडॉप्‍ट किया। उस वक्‍त उन्‍हें भी काफी बातें सुननी पड़ी थीं। लोगों ने कहा कि उनका करियर खत्‍म हो जाएगा। हालांकि, रवीना ने बाद में माना कि यह उनके लिए बेहतर ही साबित हुआ। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो रवीना आज भी काफी ऐक्‍टिव हैं। फिल्‍मों के अलावा वह कई रिऐलिटी शोज में जज के रूप में नजर आती हैं।

​एकता कपूर

एकता कपूर ने बेटे रवि को सरोगेसी के जरिए जन्‍म दिया। फिल्‍म प्रड्यूसर एकता ने 36 की उम्र में एग्‍स को स्‍टोर किया क्‍योंकि उन्‍हें एहसास हुआ कि वह सिर्फ बच्‍चे के लिए शादी नहीं कर सकती हैं। सिंगल पैरंटहुड पर बात करते हुए एकता ने कहा था कि उन्‍होंने जिंदगी में काफी सफलताएं दिखीं लेकिन उनकी दुनिया में इस खूबसूरत चीज की फीलिंग से बेहतर कुछ भी नहीं है।

​पूजा बेदी

पूजा बेदी बेटी अलाया फर्नीचरवाला और बेटे ओमर फर्नीचरवाला की मां हैं। 2003 में उनका फरहान फर्नीचरवाला से तलाक हो गया था। उसके बाद से पूजा ने ही दोनों बच्‍चों का ध्‍यान रखा। पूजा ने अक्‍सर इंटरव्‍यूज में बताया कि तलाकशुदा का लेबल लगने से कितनी मुश्‍किलें हुईं और फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपना बनाने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा।

​अमृता सिंह

सैफ अली खान की एक्‍स वाइफ और सारा अली खान-इब्राहिम अली खान की मां अमृता ने डिवॉर्स के बाद सिंगल मॉम के रूप में बच्‍चों की परवरिश की। सारा का अपनी मां से गहरा रिश्‍ता है और अक्‍सर कहती हैं कि वह हमेशा अपनी मां के साथ रहना चाहती हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा के साथ-साथ अमृता भी सिलेक्‍टेड फिल्‍मों में नजर आती हैं। उनकी ऐक्‍टिंग की लोग आज भी प्रशंसा करते हैं।



Source link