Monsoon Update : फिर नदियां उफान पर, राजस्थान व मध्यप्रदेश का सम्पर्क कटा, बांधों से पानी निकासी | Monsoon Update : rajasthan weather Update rain in rajasthan | Patrika News

121
Monsoon Update : फिर नदियां उफान पर, राजस्थान व मध्यप्रदेश का सम्पर्क कटा, बांधों से पानी निकासी | Monsoon Update : rajasthan weather Update rain in rajasthan | Patrika News

Monsoon Update : फिर नदियां उफान पर, राजस्थान व मध्यप्रदेश का सम्पर्क कटा, बांधों से पानी निकासी | Monsoon Update : rajasthan weather Update rain in rajasthan | Patrika News

हाड़ौती समेत मध्यप्रदेश में हो रही भारी बरसात के चलते एक बार फिर नदियां उफान पर आ गई। बांधों के गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। कोटा में गुरुवार तड़के चार बजे आधा घंटे तेज बरसात हुई। कोटा बैराज का एक गेट एक फीट खोलकर 1264 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में तेज बारिश, भीमसागर व छापी बांध के गेट खोले, दो दिन भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश में तेज बरसात से कोटा जिले के खातौली कस्बे से गुजर रही पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया। दोपहर साढ़े बारह बजे बाद पार्वती नदी की पुलिया पर एक फीट पानी होने से आवागमन बंद कर दिया गया। इससे राजस्थान का कोटा-मध्यप्रदेश का श्योपुर मार्ग अवरुद्ध हो गया। क्षेत्र में कैथूदा चंबल नदी झरेर पुलिया पर पानी होने से खातौली-सवाई माधोपुर मार्ग करीब ढाई माह से अवरुद्ध चल रहा है।

भीमसागर डेम से पानी की निकासी शुरू होने के बाद कुंदनपुर में उजाड़ नदी की पुलिया पर बुधवार रात पानी की आवक बढ़ गई और गुरुवार को पुलिया पर करीब 5 फीट पानी होने से आधा दर्जन से अधिक गांवों की राह रुक गई। ऐसे में लोगों को मण्डाप, विनोदकलां होकर कुंदनपुर आना-जाना पड़ रहा है। बूंदी जिले में दिनभर बादलों की आवाजाही रही। सुबह नोताड़ा में बारिश हुई तो शाम को बूंदी में बूंदाबांदी हुई।

यह भी पढ़ें

Weather Update : राजस्थान में यहां होगी भारी से अति भारी बारिश, ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी

डग में 28 एमएम बारिश, तीनों बांधों से पानी की निकासी
झालावाड़ जिले में दो दिन से जोरदार बारिश हो रही है। छापी बांध का एक गेट खोलकर 864 क्यूसेक, भीम सागर बांध का एक गेट एक फीट खोलकर आठ सौ क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। कालीसिंध बांध का भी एक गेट खोलकर 500 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

जिले के तीन गांव बने टापू
बारां जिले व मध्यप्रदेश में पिछले दो दिन से हो रही लगातार बरसात के चलते पार्वती नदी में उफान आ गया। इससे जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर स्थित 3 गांव टापू बन गए हैं। इनका जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। जिले में रात को हुई बरसात तथा मध्यप्रदेश में हुई बरसात से पार्वती नदी में एक बार फिर से उफान आ गया है। इसके चलते नारेड़ा ग्राम पंचायत के हनोतिया, गूगलहेड़ी व सिंगी का टापरा तीन गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया। ग्रामीणों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। यहां आने जाने के लिए नदी पर छोटी पुलिया बनी है। इस पर अभी करीब 2 फीट पानी का बहाव चल रहा है।

इनका यह कहना
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में उदयपुर, कोटा संभाग के जिलों कहीं-कहीं भारी बारिश व एक दो स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश शाहाबाद-बारां में 132 एमएम दर्ज की गई है। उत्तर पश्चिमी मध्यप्रदेश के ऊपर बना वेलमार्क लो प्रेशर एरिया आज भी मौजूद है। इसके अगले 24 घंटे में धीरे-धीरे मुड़कर पूर्वी यूपी की तरफ आगे बढ़ने की संभावना है। इस तंत्र के असर से अगले 24 घंटों के दौरान कोटा, उदयपुर व भरतपुर संभाग के अधिकतर भागों में हल्के से मध्यम बारिश होने व एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। 16 सितंबर से राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने की सम्भावना है।



राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News