Monsoon Rain Alert: राजस्थान में भारी बारिश के अलर्ट के बीच इस हफ्ते ऐसा रहने वाला है मौसम | Monsoon Heavy Rain Alert: Weekly Weather Forecast Report Of IMD Alert | News 4 Social h3>
Monsoon Rain Alert: राजस्थान के उत्तर-पूर्वी इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बन हुआ है, जिसके चलते सप्ताहभर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 6 दिन के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। कई जिलों में 17 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना भी जताई है।
Monsoon Rain Alert: राजस्थान के उत्तर-पूर्वी इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बन हुआ है, जिसके चलते सप्ताहभर तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने अगले 6 दिन के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। कई जिलों में 17 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे के लिए भरतपुर, धौलपुर, करौली जिलों के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
12 से 17 ऐसा रहेगा मौसम
12 जुलाई- बारां, धौलपुर में भारी बारिश व अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक व उदयपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने का यलो अलर्ट जारी किया है।
Weather Update : 15 जुलाई से सक्रिय होगा नया सिस्टम, फिर होगी भारी बारिश
13 जुलाई – अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा,प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में भारी बारिश की संभावना है, इसके अलावा बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
14 जुलाई – अलवर,बारां, भरतपुर,चित्तौड़गढ़, दौसा,धौलपुर, झालावाड़, करौली,कोटा, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश होने की संभावना है।
15 जुलाई – अलवर, बारां,भरतपुर,बूंदी,दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
monsoon
n Alert: मौसम विभाग की बड़ी चेतावनी, 24 जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट, घरों से नहीं निकलें बाहर
16 जुलाई – बारां, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर में भारी बारिश व अलवर, चित्तौड़गढ़ व टोंक जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।
17 जुलाई – बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद और उदयपुर में भारी बारिश और अलवर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर और टोंक जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बनेगा नया सिस्टम
मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर लो-प्रेशर सिस्टम बना हुआ है। इसी सिस्टम के असर से राजस्थान में तेज बारिश का दौर बना हुआ है। जिसके चलते 12 जुलाई से बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। बारिश का दौर धीमा पड़ने के बाद 15 जुलाई से नया सिस्टम बनेगा।