यहां हम बात करने जा रहे हैं एक वीडियो के बारे में जो आज कल इंटरनेट पर खूब वाइरल हो रहा हैं। इसमें देखा जा सकता हैं की कुछ लड़के एक पार्क में बैठ कर मटरगश्ती कर रहे हैं और मदिरा का आनंद उठा रहे हैं। न न न हम इस बात पर चर्चा नहीं करेंगे कि इस तरह खुले में बैठ कर दिन दहाड़े शराब पीना यही हैं या गलत, क्यूंकि आज का भारत में ‘ निजता का अधिकार’ खूब फैशन में हैं।
हमारा चर्चा का मुद्दा यह हैं कि इन लोगो ने जिस तरह एक बन्दर को अपने साथ मदिरापान करवाया क्या वह सही हैं? बन्दर तो एक जानवर हैं उसको नहीं पता कि शराब पीने से क्या नुक्सान होते हैं व किस तरह वह जानलेवा भी हो सकती हैं, पर इंसान को शायद यह समझना चाहिए कि बन्दर एक पेड़ से दुसरे पेड़ गुलाटी मारने वाला जानवर हैं और कहीं इस शराब के नशे में वह सड़क पर या कही भी गिर गया व चोट खा बैठा तो उसका क्या होगा।
बन्दर चोट खाएगा कि नहीं यह सब तो बाद कि बात हैं पर अगर बन्दर ने भी इंसानो कि तरह घर जा कर बंदरिया को पीटना शुरू कर दिया तो बंदरिया इन लोगो को कितनी बद्दुआ देगी? पर ऐसा कुछ नहीं होगा क्यूंकि वह इंसान नहीं जानवर हैं और इंसान और जानवर के बीच यह फर्क हमे रहने देना चाहिए। अगर हम उनके लिए कुछ अच्छा नहीं कर सकते तो उनके लिए कुछ बुरा भी नहीं करना चाहिए। हम खुद जानवर बन चुके हैं पर अगर बन्दर भी इंसान बन गए तो इस दुनिया कि हालत क्या होगी?
आइये देखें क्या हैं इस वीडियो में: