Mohali Blast: ड्रोन, RDX और अब RPG…6 महीने से ना’पाक’ निशाने पर क्यों है पंजाब?

166
Mohali Blast: ड्रोन, RDX और अब RPG…6 महीने से ना’पाक’ निशाने पर क्यों है पंजाब?

Mohali Blast: ड्रोन, RDX और अब RPG…6 महीने से ना’पाक’ निशाने पर क्यों है पंजाब?

चंडीगढ़: ड्रोन, आरडीएक्‍स और अब रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG)। पिछले छह महीने को देखेंगे तो पता चलेगा क‍ि पंजाब में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। राज्‍य में एक के बाद एक कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं जिसकी वजह से सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल उठ रहे। सोमवार को मोहाली (Mohali) के सोहाना में इंटेलिजेंस ब्यूरो के ऑफिस की तीसरी मंजिल पर धमाका (Blast) हुआ। कहा जा रहा क‍ि ये हमला रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड के जरिए किया गया। ये घटना उस जगह क‍ि है जहां सुरक्षा व्‍यवस्‍था हमेशा चाक चौबंद रहती है। इन सबके पीछे क‍िसका हाथ है और आखिर पंजाब में ही ऐसा बार-बार क्‍यों हो रहा?

हाल की घटनाओं पर एक नजर
अब सवाल यह है क‍ि अगर एक के बाद एक ऐसी घटनाएं हो रही हैं तो इनके पीछे कौन है। पिछले कुछ समय में पंजाब में जो कुछ भी घटित हुआ, वह बेहद गंभीर है। हाल ही में करनाल में चार आतंकी पकड़े गये थे जिनके पास से तीन आईईडी, 1 पिस्तौल और 31 कारतूस जब्त किया गया था। इसके अलावा तरनतारन में चार किलो आरडीएक्स जब्त किया गया था। कहां जाता है ये विस्‍फोट हरजिंदर रिंदा ने भेजी थी।

दिसंबर 2021 में लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट हुआ था जिसमें दो किलो आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था। इस हमले में एक व्‍यक्‍ति की मौत हो गई थी जबकि 6 लोग घायल हो गये थे।

इससे एक महीने पहले ही 22 नवंबर 2021 को पठानकोट में भारतीय सेना के कैंप के पास ब्लास्ट हुआ था। ये ब्लास्ट ग्रेनेड का था। पंजाब के पठानकोट में भारतीय सेना का बड़ा बेस है। आर्मी कैंप के त्रिवेणी गेट के पास ये ब्लास्ट हुआ था।

15 सितंबर 2021 को जलालाबाद में मोटरसाइकिल के जरिए किए गए ब्लास्ट किया गया था। इस मामले में प्रवीन कुमार नाम के एक शख्स की पहचान हुई थी जो फाजिल्का जिले के धरमूपुरा गांव का रहने वाला था। ये गांव भारत-पाक सीमा से महज 3 किलोमीटर दूर है। इस धमाके में 22 वर्षीय बलविंदर सिंह नाम के शख्स की मौत हो गई थी।

Karnal Terror Plot: पाक से ड्रोन से आए हथियार, रिंदा ने ऐप पर भेजी लोकेशन…देश को दहलाने की इनोवा वाली साजिश, जानिए हर एक बात
इसी साल 13 अगस्त 2021 को अमृतसर के एक भीड़-भाड़ वाले इलाके में हैंड ग्रेनेड मिला था। हैंड ग्रेनेड को जांच के बाद बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया था। 9 अगस्त 2021 को पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा किया था। पुलिस ने 9 अगस्त की शाम को अमृतसर के रिमोट एरिया से हैंड ग्रेनेड और टिफिन बॉक्स आईडी और कारतूस बरामद किया था। जिसे बच्चों के टिफिन बॉक्स में फिट किया गया था।

ये हाल की घटनाएं हैं। इससे पीछे जाएंगे तो पंजाब में कड़ी बड़ी ऐसी आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं जिसने पूरे देश को दहला दिया था। पठानकोट एयरबेस पर हुआ हमला इनमें से ही एक है।

क्‍या ड्रोन का इस्‍तेमाल कर रहे आतंकी?
पंजाब चुनाव के समय जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब दौरे पर गये थे, तब आशंका जताई गई थी क‍ि पाकिस्‍तानी आतंकी ड्रोन के जरिए हथ‍ियारों की सप्‍लाई कर सकते हैं। तब केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में ड्रोन पर नजर रखने के लिए खास हिदायत जारी की थी। उस समय एडीजीपी जी. नागेश्वर राव ने पीएम के दौरे से पहले ड्रोन खतरे से निपटने की बात खुद स्वीकार की थी।

2021 में भारत पाकिस्तान सीमा के आसपास ड्रोन की 59 गतिविधियां दर्ज की गई थीं। पांच सितंबर को नमक मंडी फिरोजपुर में आईईडी ब्लास्ट हुआ था। 19 सितंबर को फिरोजपुर के नजदीक, जलालाबाद में भी ऐसा ही हुआ। तीन नवंबर को फिरोजपुर के गांव में टिफिन बम मिला था। दिसंबर में ही पंजाब के दीनानगर से एक किलो आरडीएक्स बरामद हुआ था। उसके बाद गुरदासपुर में एक टिफिन बम एवं चार हथगोले बरामद किए गए। 23 दिसंबर को लुधियाना कोर्ट परिसर में ब्लास्ट हो गया।

Khalistan: पटियाला, करनाल, धर्मशाला… क्या खालिस्तान को फिर हवा दे रहा है पाकिस्तान?
कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा क‍ि ये ड्रोन चीन से पाकिस्‍तान पहुंच रहा। सीमा पर कुछ ऐसे ड्रोन पकड़े गए हैं, जिनका वजन 10 किलो की भार क्षमता के साथ 23 किलो तक है। एक ड्रोन एक ही बार में दस किलो तक वजनदार हथियार व विस्फोटक पाक से भारतीय सीमा में सटे पंजाब के खेतों में लाकर फेंक देता है, जिसे बाद में स्थानीय एजेंट उठाते हैं और आगे ठिकानों तक पहुंचाते हैं। हाल ही में करनाल में पकड़े गए चारों आतंकी गुरप्रीत, अमनदीप, परविंद्र और भूपेंद्र भी पंजाब से ही हथियारों की खेप लेकर तेलंगाना के आदिलाबाद जा रहे थे। पुलिस का दावा है कि पाक में बैठे आतंकी हरविंद्र सिंह रिंदा की बताई लोकेशन पर इन आतंकियों को ये हथियार व विस्फोटक पहुंचाना था। सोमवार 9 मई को अमृतसर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के जरिए पाकिस्तान ने लगभग 11 किलो हेरोइन भेजी जा रही थी जिसे ड्रोन समेत पकड़ी गई।

मिल चुका है हथियारों का जखीरा
पंजाब में सवा साल के दौरान 70 पिस्टल में से छह कश्मीर, 13 जम्मू और 51 पंजाब सीमा से पकड़ी जा चुकी है। एक सब मशीन गन, एक फॉल राइफल, एक एकेएम राइफल, एक 303 गन, एक 7.5 सेगा राइफल, एक पीएमजी एमके राइफल पंजाब सीमा से बरामद की गई। इसी तरह 150 मैगजीन में से 13 कश्मीर, 39 जम्मू और 98 पंजाब से पकड़ी जा चुकी है। 5325 गोलाबारूद में से 1170 कश्मीर, 833 जम्मू व 3322 पंजाब सीमा से बरामद हुए हैं।

Karnal News: दिल्ली दहलाने जा रही थी इनोवा! करनाल से बब्बर खालसा के 4 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा जब्त
क्‍या इन सबके पीछे पाकिस्‍तान का हाथ है?
हाल की घटनाओं पर नजर दौड़ाएं तो लग तो यही रहा क‍ि कहीं न हीं पाकिस्‍तान साजिश रच रहा। कुछ दिनों पहले हरियाणा में पंजाब के आतंकियों से विस्फोटक सामग्री बरामद होती है और उसके चंद घंटों बाद हिमाचल के विधानसभा के बाहर खालिस्तान जिंदाबाद के पोस्टर लगाए जाते हैं और फिर तरनतारन में आरडीएक्स जब्‍त की जाती है। इन घटनाओं से एक बात तो यह है क‍ि आतंकी पंजाब में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कोश‍िश में हैं।

कहा जा रहा क‍ि गैंगस्टर हरविंदर सिंह रिंदा इस समस पाकिस्‍तान में है और वह वहां से खालिस्‍तान समर्थकों के साथ मिलकर युवाओं को जोड़ रहा। कई रिपोर्ट में दावा किया जा रहा क‍ि पंजाब से फरार पाकिस्तान में शरण ले चुके आतंकवादी बब्बर खालसा चीफ वधावा सिंह, खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के चीफ रंजीत सिंह नीटा, इंडियन सिख यूथ फेडरेशन के चीफ भाई लखबीर सिंह रोडे, खालिस्तान कमांडो फोर्स के परमजीत सिंह पंजवड़ का इस्तेमाल खुले तौर पर पाक की खुफिया एजेंसी आईएसआई कर रही है। जस्टिस फॉर सिख के आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एलान किया था कि भारत के पंजाब में अगर कोई भी व्यक्ति खालिस्तान का झंडा फहराता है तो उसे 2500 डॉलर का इनाम दिया जाएगा।



Source link