Modinagar Bus Accident: स्कूल बस में बच्चे की मौत के बाद प्रबंधन और चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज, बस ड्राइवर गिरफ्तार

271
Modinagar Bus Accident: स्कूल बस में बच्चे की मौत के बाद प्रबंधन और चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज, बस ड्राइवर गिरफ्तार

Modinagar Bus Accident: स्कूल बस में बच्चे की मौत के बाद प्रबंधन और चालक पर हत्या का मुकदमा दर्ज, बस ड्राइवर गिरफ्तार

तेजेश चौहान, गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर में स्कूल बस में बच्चे की मौत के मामले की गूंज लखनऊ तक जा पहुंची, जिसके बाद इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बच्चे की मौत पर गहरा शोक प्रकट किया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से इस मामले में पूरी जांच रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। वहीं, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने भी बड़ा ऐक्शन लेते हुए मोदी समूह के प्रबंधक उमेश कुमार मोदी सहित स्कूल प्रिंसिपल, ड्राइवर और स्कूल मैनेजमेंट पर धारा 302 एवं 120बी के तहत थाना मोदीनगर में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बस ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

हादसा होने के बाद अन्य बच्चों की भी निकली चीख
मोदीनगर की सूरत सिटी कॉलोनी में रहने वाले नितिन भारद्वाज अपनी पत्नी नेहा और 11 वर्षीय पुत्र अनुराग व पुत्री अंजली के साथ रहते हैं। उनका बेटा अनुराग भारद्वाज मोदीनगर हापुड़ मार्ग पर स्थित दयावती पब्लिक स्कूल में कक्षा चार में पढ़ता था। बच्चे को सुरक्षित स्कूल भेजने के उद्देश्य से उन्होंने स्कूल बस लगाई थी। रोजाना की तरह अनुराग बुधवार को भी अपने स्कूल जा रहा था। उन्होंने बताया कि बस चालक ने बड़ी लापरवाही से बस चलाते हुए तेज कट लगाया। इस दौरान बस बिजली के खंबे से टकरा गया। चालक की लापरवाही के चलते अनुराग की जान चली गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान बस में कुछ और बच्चे भी बैठे थे। यह हादसा होते ही अन्य बच्चों की चीख निकल गई। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना देने से पहले ही बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद ही उन्हें इसकी सूचना मिली तो उनके होश उड़ गए। उधर, अन्य बच्चों के अभिभावक भी अपने बच्चों की सलामती के लिए मौके पर दौड़े। नितिन भारद्वाज का आरोप है कि इस पूरे मामले में ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल मैनेजमेंट की भी लापरवाही सामने आई है, इसलिए उनके बच्चे की मौत के जिम्मेदार ड्राइवर के साथ-साथ स्कूल मैनेजमेंट भी है।

स्कूल मैनेजमेंट और चालक के खिलाफ हुआ मुकदमा दर्ज
उधर, इस पूरे मामले में एसपी देहात डॉक्टर ईरज राजा का कहना है कि पुलिस को जैसे ही इस दर्दनाक हादसे की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य को हिरासत में लेते हुए बस के चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है और परिजनों की तहरीर के आधार पर मोदी समूह के प्रबंधक उमेश कुमार मोदी सहित स्कूल प्रिंसिपल, ड्राइवर एवं स्कूल मैनेजमेंट पर धारा 302 एवं 120 B के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News