Modi Varanasi Visit: गेम चेंजर बना फ्लोटिंग चेंजिंग रूम, दूसरे घाटों पर भी लागू होगा ‘दशाश्वमेध मॉडल’

6
Modi Varanasi Visit: गेम चेंजर बना फ्लोटिंग चेंजिंग रूम, दूसरे घाटों पर भी लागू होगा ‘दशाश्वमेध मॉडल’

Modi Varanasi Visit: गेम चेंजर बना फ्लोटिंग चेंजिंग रूम, दूसरे घाटों पर भी लागू होगा ‘दशाश्वमेध मॉडल’

Varanasi News: दशाश्वमेध घाट पर पायलट परियोजना के तहत बने फ्लोटिंग चेंजिंग रूम को जून 2023 से चार लाख लोगों ने इस्तेमाल किया है। इसकी सफलता को देखते हुए फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाया जा रहा है। दशाश्वमेध घाट पर निर्मित फ्लोटिंग चेंजिंग रूम का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी दौरे पर करेंगे।

 

Modi Varanasi Visit: गेम चेंजर बना फ्लोटिंग चेंजिंग रूम, दूसरे घाटों पर भी लागू होगा ‘दशाश्वमेध मॉडल’
वाराणसी: मोक्षदायनी गंगा नदी और उसके तटों पर बसे तीर्थों के कायाकल्प का मार्ग प्रशस्त कर रही योगी सरकार श्रद्धालुओं के लिए अब एक नई सुविधा को विस्तार देने जा रही है। दरअसल, गंगा नदी में स्नान के उपरांत श्रद्धालुओं को कपड़े बदलने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े इस उद्देश्य से वाराणसी में सफल रहे फ्लोटिंग चेंजिंग रूम (Floating Changing rooms) के दशाश्वमेध मॉडल को अब व्‍यापक स्तर पर लागू किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Modi Varanasi Visit) 7 जुलाई को काशी के 6 घाटों पर फ्लोटिंग जेटी पर चेंजिंग रूम के निर्माण का शिलान्यास करेंगे।वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर पहले ही पायलट प्रोजेक्ट के अंतर्गत फ्लोटिंग चेंजिंग रूम का संचालन किया जा रहा है। इसे जून 2023 से अभी तक 4 लाख लोग इस्तेमाल कर चुके हैं। इसी सफलता को देखते हुए अब दूसरे प्रमुख घाटों पर भी फ्लोटिंग चेंजिंग रूम उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

नहीं करना होगा असहज स्थिति का सामना

काशी के घाटों पर गंगा स्नान करने के बाद महिला और पुरुष कपडा बदलने में असहज़ महसूस करते थे। घाटों पर जगह नहीं होने की बाधा दूर करने के लिए इसे पानी में बनाया जा रहा है जिससे दूर -दूर से से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी सामना न करना पड़े। दशाश्वमेध घाट पर पायलट प्रोजेक्ट में बने फ्लोटिंग चेंजिंग रूम को जून 2023 से अभी तक 4 लाख लोग इस्तमाल कर चुके हैं। इसकी जन उपयोगिता को देखते हुए और फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधानमंत्री दशाश्वमेध घाट पर बने फ्लोटिंग चेंजिंग रूम का उद्घाटन भी करेंगे।

भक्त कर रहे भोले बाबा के दर्शन,दशामेघ घाट पर सावन की अनोखी छटा

पहले की सरकारों ने नहीं दिया ध्यान

गंगा में स्नान करने के बाद कपड़े बदलने के लिए उचित स्थान न होने से श्रद्धालु काफी परेशान होते थे। पहले की सरकारों ने श्रद्धालुओं की इस आवश्यकता पर ध्यान नहीं दिया। योगी सरकार इन सभी समस्याओं के निराकरण को लेकर प्रतिबद्ध है। वाराणसी स्मार्ट सिटी के मुख्य महाप्रबंधक डॉ डी वासुदेवन ने जानकारी देते हुए बताया कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर दशाश्वमेध घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाया गया था। अब 6 और घाटों पर 5.70 करोड़ की लागत से राजेंद्र प्रसाद घाट, अस्सी घाट, शिवाला घाट, राजघाट, केदार घाट और पांच गंगा घाट पर फ्लोटिंग जेटी चेंजिंग रूम बनाया जाएगा। हर फ्लोटिंग चेंजिंग रूम में 10 महिलाओं और 10 पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम होगा।

जून से लोगों को मिल रहा लाभ

मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि स्नान करने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए दशाश्वमेध घाट पर जून में जेटी तैयार हो गई थी। रोजाना इस चेंजिंग रूम का इस्तमाल 5 हजार से अधिक श्रद्धालु कर रहे हैं। बीते गंगा दशहरा में इसका प्रयोग 55 हजार लोगों ने किया। ऐसे में, पायलट प्रोजेक्ट की सफलता को ध्यान में रखकर और इसकी जन उपयोगिता को देखते हुए 6 और प्रमुख घाटों पर लगाए जाने की योजना को मूर्त रूप दिया गया है।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

उत्तर प्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Uttar Pradesh News