नए साल में मोदी और ट्रंप नें की फोन पर बात

145

नए साल की शुरुआत में प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की फोन पर बातचीत हई है। दोनों नेंताओं नें रक्षा, आतंकवाद और ऊर्जा क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग की सरहाना की है।

दोनों नेताओं नें नए साल पर दी एकदूसरे को शुभकामनाएँ

फोन पर बातचीत के दौरान दोनों नेताओं नें एकदूसरे को नए साल की शुभकामनाएँ दी। दोनों नेताओं नें साल 2018 में भारत अमेरिकी रिश्तों को लेकर संतोष जताया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति नें 2+2 वार्ता व्यवस्था और भारत, अमेरिकी और जापान के बीच पहले त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन की भी प्रशंसा की। दोनों नेंताओ नें 2019 में अच्छे रिशतों की कामना भी की है।

अमेरिकी भारत को चीन जितना मजबूत बनाना चाहता है

पिछले कुछ वक्त में चीन नें दुनिया में आर्थिक तरक्की की है। जिससे अमेरिकी के वर्चस्व के लिए चुनौती पैदा हो गई है। इन चुनौती से निपटने के लिए अमेरिकी भारत को इतना मजबूत करना चाहता है की वह चीन के आर्थिक कदमों को बढ़ने से रोके।