MLA बोले, पप्पू यादव ने जान मारने की धमकी दी: पूर्णिया जानता है सांसद ने अजित सरकार की हत्या कराई थी, वे वही राजनीति करना चाहते – Purnia News

34
MLA बोले, पप्पू यादव ने जान मारने की धमकी दी:  पूर्णिया जानता है सांसद ने अजित सरकार की हत्या कराई थी, वे वही राजनीति करना चाहते – Purnia News

MLA बोले, पप्पू यादव ने जान मारने की धमकी दी: पूर्णिया जानता है सांसद ने अजित सरकार की हत्या कराई थी, वे वही राजनीति करना चाहते – Purnia News

पूर्णिया के बनमनखी से भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने निर्दलीय सांसद पप्पू यादव पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कहा कि इसका प्रमाण भी मेरे पास है। सोशल मीडिया के जरिए पप्पू यादव ने धमकी दिलवाई है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि मैं महादलित

.

कहा कि पप्पू यादव को जितनी धमकी दिलवानी है, गोली चलवानी है, चलवा लीजिए। उनके आदमी धमकी दे रहे हैं। कोई उनकी आलोचना करेगा तो वे उसको जान से मरवा देंगे। इस तरह की राजनीति नहीं कीजिए सांसद जी। धमकी देकर घर से नहीं निकलने देंगे। मैं ओपन हूं।

मैं जानता हूं कि आप क्या कर सकते हैं। पूर्णिया के लोग जानते हैं कि आपने अजित सरकार की हत्या कराई थी। आप उसी तरह की राजनीति करना चाह रहे हैं। ये गलत है। पप्पू यादव कहते हैं मैं सात बार सांसद रहा, पर उनमें गंभीरता नहीं है। वे गिरकर राजनीति कर लें, मैं ऐसी राजनीति नहीं करता हूं।

कानूनी प्रक्रिया में जो घर उजड़ा है। मामले को प्रशासनिक स्तर पर भी लोग देख रहे हैं। सालों से जमीन विवाद चल रहा है। पप्पू यादव विवाद को बढ़ावा दे रहे हैं। उन्हें माहौल को शांत करना चाहिए। ये सुशासन की सरकार है। किसी बाहुबली की नहीं जनता और कानून का राज है। उन्हें जो करना है वे करें।

भाजपा विधायक ने निर्दलीय सांसद पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

चुनाव के बाद जवाब दूंगा- पप्पू यादव

बीजेपी विधायक के आरोप को लेकर निर्दलीय सांसद ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि मैं विधानसभा चुनाव तक चुप हूं। इसके बाद आर-पार की लड़ाई लड़ूगा और इसका जवाब दूंगा।

दरअसल, बनमनखी में रह रहे महादलित परिवार के लोगों ने स्थानीय प्रशासन पर आशियाना उजाड़ उनके घरों में आग लगाने और उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। मामला हरमुढ़ी गांव से जुड़ा है। पीड़ित परिवार का दावा है कि इसमें 25 महादलित परिवार के घर जलकर राख हो गए।

घटनाक्रम की जानकारी मिलते ही रविवार देर रात निर्दलीय सांसद पप्पू यादव महादलित बस्ती पहुंचे थे। पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। भाजपा के स्थानीय विधायक को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया।

महादलित परिवार से मुलाकात कर पप्पू यादव ने भाजपा विधायक पर गंभीर आरोप लगाए थे।

भाजपा विधायक को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था

पप्पू यादव ने कहा था कि घटनाक्रम स्थानीय भाजपा विधायक कृष्ण कुमार ऋषि के इशारे पर हुई है। उन्होंने स्थानीय जमींदार से रुपए खाकर प्रशासन को भेजकर महादलित परिवारों का घर खाली करवाया। साथ ही घरों में आग लगा दी गई।

हम इस अमानवीय घटना की निंदा करते हैं और मांग करते हैं कि घटना की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। दोषी अधिकारियों और संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई हो। इसके अलावा पीड़ित परिवारों को समुचित मुआवजा दिया जाए।भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Bihar News