मिथुन चक्रवर्ती को मिली Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा, सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

389
मिथुन चक्रवर्ती को मिली Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा, सरकार ने इस वजह से लिया फैसला

एक अधिकारी ने कहा, ‘मिथुन चक्रवर्ती को Y+ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ सशस्त्र CISF कमांडो रहेंगे.’

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि  मिथुन को Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा CISF की तरफ से दी जाएगी.

70 वर्षीय मिथुन रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली में भाजपा में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें: क्या बंगाल चुनाव में बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम में ममता बनर्जी को मात दे सकते है?

एक अधिकारी ने कहा, ‘चक्रवर्ती को ‘वाई प्लस’ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है और पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ सशस्त्र CISF कमांडो रहेंगे.’

केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने सुरक्षा संबंधी खतरे को लेकर एक रिपोर्ट तैयार की थी जिसमें राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता को सुरक्षा प्रदान करने की सिफारिश गृह मंत्रालय से की गई थी. झारखंड से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे को भी इसी तरह की सुरक्षा प्रदान की जाएगी.

Source link