इस तस्वीर में मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) पर एक बार फिर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. दोनों एक-दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं. इस रोमांटिक फोटो को इनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
यूं डूबे प्यार में मिलिंद और अंकिता
यह फोटो सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है. क्योंकि इस तस्वीर में मिलिंद सोमन (Milind Soman) अपनी पत्नी अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) पर एक बार फिर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं. दोनों क दूसरे के प्यार में डूबे दिख रहे हैं. इस फोटो की तारीफ में अब यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. देखिए ये फोटो…
ऐसा है दोनों का लुक
इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘वीगन फैशन पार्ट 2…. पैशन फॉर फैशन’. तो जाहिर है कि एक बार फिर जानवरों के बचाव में यह कपल सामने आया है. दोनों के लुक की बात करें तो तस्वीर में मिलिंद पिंक कलर के ब्लेजर में काफी डैशिंग दिख रहे हैं. वहीं अंकिता भी सिल्वर कलर की स्ट्रिप्ड ड्रेस में काफी गॉर्जियस अंदाज में नजर आ रही हैं.
मिल रही है तारीफ
मिलिंद सोमन (Milind Soman) और अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) की इस रोमांटिक फोटो को इनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने अंकिता और मिलिंद सोमन की इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है- ‘ये आप दोनों की अब तक की सबसे बेहतरीन फोटो है.’ वहीं एक ने अंकिता और मिलिंद को बेस्ट कपल बताया है.