Mika Di Vohti: आपके पास भी है Mika Singh की दुल्हन बनने का मौका, राखी सावंत और राहुल महाजन के बाद अब सिंगर का भी TV पर होगा स्वयंवर h3>
अपने गानों से लोगों को डांस करने पर मजबूर कर देने वाले बॉलिवुड सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) को अब अपनी दुल्हनिया की तलाश है। जी हां, सही पढ़ रहे हैं आप। खुद मीका ने इसकी पुष्टि कर दी है। वो स्टार भारत के रिएलिटी टीवी शो में जीवनसाथी (mika singh seacrh bride on reality show) की खोज करेंगे, जिसका टाइटल है- ‘मीका दी वोहती’ (Mika Di Vohti)। सिंगर ने शो का प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने एक लिंक भी शेयर किया, जो लड़कियां उनसे शादी करने के लिए इंट्रेस्टेड हैं, वो उस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं।
इस प्रोमो को शेयर करते हुए मीका सिंह ने कैप्शन में लिखा है, ‘मीका को है अपनी जीवनसाथी की तलाश। किस खुशनसीब पर आएगा मीका का दिल।’ इस पोस्ट में ये भी लिखा है कि इस शो में हिस्सा लेने के लिए ऐप्लिकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट 8 मई 2022 है।
इस वीडियो में मीका काउच पर बैठे हुए हैं और 2011 में रिलीज हुई ‘रेडी’ फिल्म के गाने ‘ढिंका चिका’ पर थिरक रहे हैं। वो अपने डॉग से लाइफ पार्टनर की जरूरत को लेकर बात कर रहे हैं। कहते हैं, ‘लंदन हो, पेरिस हो, या झुमरी तलैया… तुझे पता है, कितनी शादियां और पार्टियां होती हैं। और मेरे ही गानों पर लाखों रिश्ते और करोड़ों दिल जुड़ते हैं, लेकिन मैंने कभी सोचा ही नहीं कि मेरे दिल के कनेक्शन का क्या!’
इसके बाद आगे मीका कहते हैं, ‘मेरे दोस्त मैं सोच रहा हूं कि एक सोड़ी कुड़ी लाकर उसके अपनी लाइफ पार्टनर बना लूं। क्या बोलता है?’ फिर आवाज आती है, ‘कोई ना जाने ये अकेलापन, कोई न समझे ये तन्हाइयां, जब वो आएगी, तब बजेगी, मेरी भी शहनाइयां।’ इसके बाद मीका दूल्हे के अवतार में हाथ में वरमाला पकड़े बगल में पड़ी खाली कुर्सी को निहारते हुए अपनी दुल्हनिया का इंतजार करते हुए दिखाई देते हैं।
राखी सावंत
मीका चौथी भारतीय हस्ती हैं, जो एक रिएलिटी शो में जीवनसाथी की तलाश में हैं। इससे पहले राखी सावंत ने साल 2009 में ‘राखी का स्वयंवर’ में अपने भावी दूल्हों से मुलाकात की। फिर कैनेडियन बिजनेसमैन इलेश पुंजवानी से सगाई कर ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया था।
राहुल महाजन
राखी के बाद साल 2010 में राहुल महाजन ने रिएलिटी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ में डिंपी गांगुली से शादी की थी, लेकिन दोनों 2015 में अलग हो गए थे। डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी थी।
रतन राजपूत
फिर टीवी ऐक्ट्रेस रतन राजपूत ने ‘रतन का रिश्ता’ में अभिनव शर्मा को अपना लाइफ पार्टनर चुना था, लेकिन इनका रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल सका और दोनों के रास्ते अलग हो गए। अब मीका सिंह अपनी दुल्हनिया के लिए बेकरार हैं।
इस वीडियो में मीका काउच पर बैठे हुए हैं और 2011 में रिलीज हुई ‘रेडी’ फिल्म के गाने ‘ढिंका चिका’ पर थिरक रहे हैं। वो अपने डॉग से लाइफ पार्टनर की जरूरत को लेकर बात कर रहे हैं। कहते हैं, ‘लंदन हो, पेरिस हो, या झुमरी तलैया… तुझे पता है, कितनी शादियां और पार्टियां होती हैं। और मेरे ही गानों पर लाखों रिश्ते और करोड़ों दिल जुड़ते हैं, लेकिन मैंने कभी सोचा ही नहीं कि मेरे दिल के कनेक्शन का क्या!’
इसके बाद आगे मीका कहते हैं, ‘मेरे दोस्त मैं सोच रहा हूं कि एक सोड़ी कुड़ी लाकर उसके अपनी लाइफ पार्टनर बना लूं। क्या बोलता है?’ फिर आवाज आती है, ‘कोई ना जाने ये अकेलापन, कोई न समझे ये तन्हाइयां, जब वो आएगी, तब बजेगी, मेरी भी शहनाइयां।’ इसके बाद मीका दूल्हे के अवतार में हाथ में वरमाला पकड़े बगल में पड़ी खाली कुर्सी को निहारते हुए अपनी दुल्हनिया का इंतजार करते हुए दिखाई देते हैं।
राखी सावंत
मीका चौथी भारतीय हस्ती हैं, जो एक रिएलिटी शो में जीवनसाथी की तलाश में हैं। इससे पहले राखी सावंत ने साल 2009 में ‘राखी का स्वयंवर’ में अपने भावी दूल्हों से मुलाकात की। फिर कैनेडियन बिजनेसमैन इलेश पुंजवानी से सगाई कर ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया था।
राहुल महाजन
राखी के बाद साल 2010 में राहुल महाजन ने रिएलिटी शो ‘राहुल दुल्हनिया ले जाएगा’ में डिंपी गांगुली से शादी की थी, लेकिन दोनों 2015 में अलग हो गए थे। डिंपी ने राहुल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी दी थी।
रतन राजपूत
फिर टीवी ऐक्ट्रेस रतन राजपूत ने ‘रतन का रिश्ता’ में अभिनव शर्मा को अपना लाइफ पार्टनर चुना था, लेकिन इनका रिश्ता भी लंबे समय तक नहीं चल सका और दोनों के रास्ते अलग हो गए। अब मीका सिंह अपनी दुल्हनिया के लिए बेकरार हैं।