महबूबा बोलीं, अगर धारा 370 हटी तो जम्मू-कश्मीर भारत का अंग नहीं रहेगा

765

पहले चरण के मतदान से पहले, देश जमकर सियासत हो रही है। पीडीपी प्रमुख व जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने आम चुनाव के लिए अनंतनाग लोकसभा सीट से नामांकन भर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर राज्य से धारा 370 हटा ली गई तो जम्मू-कश्मीर भारत का अंग नहीं रहेगा।

चुनावी मौसम में राजनीतिक पार्टियों की सियासत अपने चरम पर है। राज्य की सत्ता पर बीजेपी के समर्थन से मुख्यमंत्री रहीं महबूबा मुफ़्ती ने अनंतनाग संसदीय सीट से पर्चा दाख़िल करने के बाद, अमित शाह के बयान पर पलटवार किया। उन्होने कहा कि जम्मू-कश्मीर के साथ जो भी शर्त है उससे अगर छेड़छाड़ की गई तो 2020 तक जम्मू-कश्मीर और भारत के बीच रिश्ता ख़त्म हो जाएगा। बता दें बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 2020 तक जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की बात कही थी।