Meghalaya Fire News: मेघालय की पहाड़ियों में भीषण आग, 18 घर जले, एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्‍टर मदद में जुटे

268
Meghalaya Fire News: मेघालय की पहाड़ियों में भीषण आग, 18 घर जले, एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्‍टर मदद में जुटे


Meghalaya Fire News: मेघालय की पहाड़ियों में भीषण आग, 18 घर जले, एयरफोर्स के 2 हेलिकॉप्‍टर मदद में जुटे

हाइलाइट्स:

  • मेघालय और मिजोरम की पहाड़ियों में शनिवार सुबह से लगी है आग
  • अग्निकांड में 18 घर पूरी तरह जलकर खाक, सड़कों पर बैठे हैं लोग
  • वायुसेना के दो हेलिकॉप्‍टर भी आग बुझाने में कर रहे हैं मदद

शिलॉन्‍ग
देश के उत्‍तर-पूर्वी राज्‍यों मेघालय और मिजोरम के पहाड़ों पर भीषण आग लगी हुई है। शनिवार सुबह से लगी इस आग में 18 घर पूरी तरह चल चुके हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। खुद को जिंदा बचाने के लिए लोग घर छोड़कर भाग गए हैं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाडि़यां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। आग इतनी भयंकर है कि उसको बुझाने के लिए वायुसेना के दो हेलिकॉप्‍टर भी लगे हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, यह आग 24 अप्रैल को सुबह सात बजे पड़ोसी राज्‍य मिजोरम में लुंग्‍लेई कस्‍बे के बाहरी इलाके में लगी थी। फैलते-फैलते यह लॉनग्लैटांग की पहाडि़यों तक आ गया है। आग की चपेट में 10 से ज्‍यादा गांव आ चुके हैं। लोग अपनी जान बचाने के लिए घरों से भाग रहे हैं। करीब 18 घर पूरी तरह से जलकर नष्‍ट हो चुके हैं। स्‍थानीय लोग प्रशासिनक अधिकारियों की मदद से बचान कार्य में जुटे हैं। इनमें से कई लोग बचाव कार्य के दौरान आग से जलकर घायल हो गए।

बचाव कार्य में जुटी वायुसेना

घर छोड़कर सड़कों पर बैठे स्‍थानीय निवासी
मिजोरम सरकार की अपील पर भारतीय वायुसेना ने जंगल में लगी आग को बुझाने के लिए अपने दो विमान भेजे हैं। ये विमान आग बुझाने में यूज होने वाले सभी संसाधनों से लैस है। लोग अपने घरों को छोड़कर बाहर सड़कों पर बैठे हुए हैं। उनका कहना है कि वे अपनी जान बचाने के लिए अलावा कुछ नहीं कर सकते हैं। उनके घर पूरी तरह जलकर खाक हो चुके हैं।

घर छोड़ सड़क पर बैठे लोग

घर छोड़ सड़क पर बैठे लोग

बीएसएफ और असम राइफल्‍स के जवान भी लगे काम में
असम राइफल्‍स और सीमा सुरक्षा बल के जवान भी अपने संसाधनों के साथ आग बुझाने के लिए पहुंचे हैं। गौरतलब है कि स्‍थानीय फायर ब्रिगेड के पास मात्र दो गाडि़यां और 13 स्‍टाफ हैं जो कि इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए नाकाफी हैं। तेज चलती हवाओं से आग बुझाने का काम काफी कठिन हो गया है। स्‍थानीय अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुटे हुए हैं।



Source link