मीरा चोपड़ा के 2 भाइयों का निधन, बोलीं- मेरे भाई कारोना से नहीं, सरकार की नाकामी से मरे हैं

246
मीरा चोपड़ा के 2 भाइयों का निधन, बोलीं- मेरे भाई कारोना से नहीं, सरकार की नाकामी से मरे हैं

मीरा चोपड़ा के 2 भाइयों का निधन, बोलीं- मेरे भाई कारोना से नहीं, सरकार की नाकामी से मरे हैं

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर में लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। इस दूसरी लहर में बहुत सारे लोगों ने अपने जानने वाले और नजदीकी लोगों को भी खो दिया है। इस लहर में प्रियंका चोपड़ा की कजन ऐक्ट्रेस मीरा चोपड़ा (Meera Chopra) ने पिछले 10 दिनों में अपने परिवार के 2 सदस्यों को खो दिया है। मीरा चोपड़ा इससे बेहद दुखी होने के साथ ही व्यवस्था से बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि उनके परिवार के लोगों को कोरोना वायरस ने नहीं बल्कि देश की कमजोर स्वास्थ्य व्यवस्था ने मारा है।

‘COVID के कारण नहीं मरे मेरे कजन’
मीरा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं अपने बहुत नजदीकी 2 कजन को COVID-19 नहीं बल्कि ढह चुकी स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण खोया है। मेरे पहले कजन को लगभग 2 दिनों तक बेंगलुरु में आईसीयू बेड नहीं मिला और दूसरे का निधन अचानक ऑक्सीजन लेवल गिर जाने के कारण हुआ।’ मीरा के दोनों कजन की उम्र 40 साल से कुछ ही ज्यादा थी। उन्होंने दुख जताते हुए कहा, ‘यह बेहद दुखद और निराशाजनक है कि हम उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं कर सके। मैं अभी भी लगातार डर में हूं कि आगे क्या होने वाला है। हर जिंदगी हमारे हाथों से फिसलती जा रही है। आप अपनी पूरी क्षमता के साथ कोशिश करते हैं मगर फिर भी आप उन्हें खो रहे हैं।’

सरकार से बेहद नाराज है मीरा
मीरा ने सरकार पर सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, ‘पहली बार मुझे इतना गुस्सा आ रहा है क्योंकि मुझे लग रहा है कि हमारा देश गड्ढे में चला गया है। हमें ऑक्सीजन, इंजेक्शन, दवाइयों और बेड का इंतजाम करना था। सरकार को यह काम हमारे लिए करना चाहिए था लेकिन वह अपने ही लोगों की जान बचाने में असफल रही है।’ मीरा ने कहा कि पिछले साल लॉकडाउन लगाए जाने के बाद मेडिकल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाना था मगर कुछ भी नहीं किया गया, जिसका नतीजा कोविड की दूसरी लहर में दिखाई दे रहा है।
Exclusive: सेक्स वर्कर्स के लिए छलका मीरा चोपड़ा का दर्द, कहा- भारत में लीगल हो प्रॉस्टिट्यूशन
लोगों को दी सलाह- मजाक न समझें
मीरा ने लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा, ‘वायरस हमेशा मजबूत होकर लौटकर आते हैं। हमें हर समय मास्क पहनने की और लंबे समय तक भीड़ में नहीं जाने की जरूरत है। यह कोई मजाक नहीं है, हम चारों ओर लोगों को मरते देख रहे हैं।’

यह भी पढ़ें: 1 liter ऑक्सीजन में मनुष्य कितने समय तक सांस ले सकता है?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link