MBBS Admission: NEET में आए हैं कम अंक, इन देशों से पढ़ सकते हैं, भारत से भी कम है फीस | NEET UG, MBBS Admission 2024, NEET 2023 Cuttoff, Neet Exams | News 4 Social

7
MBBS Admission: NEET में आए हैं कम अंक, इन देशों से पढ़ सकते हैं, भारत से भी कम है फीस | NEET UG, MBBS Admission 2024, NEET 2023 Cuttoff, Neet Exams | News 4 Social

MBBS Admission: NEET में आए हैं कम अंक, इन देशों से पढ़ सकते हैं, भारत से भी कम है फीस | NEET UG, MBBS Admission 2024, NEET 2023 Cuttoff, Neet Exams | News 4 Social

नीट में अच्छी रैंक लाने वाले छात्रों को ही कम फीस वाले सरकारी कॉलेज मिलेंगे। वहीं जिनकी रैंकिंग अच्छी नहीं हैं, उनके पास महंगे कॉलेज का ही विकल्प बचता है। ऐसे में कुछ छात्र मेडिकल क्षेत्र में जाने के लिए भारत छोड़कर विदेश का रुख कर लेते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि उन देशों के नाम जहां NEET (National Eligibility cum Entrance Test ) के मार्क्स के आधार पर आपको मेडिकल कोर्स में दाखिला मिल सकता है, वो भी भारत के प्राइवेट कॉलेज से कम फीस में।

विदेश से मेडिकल की डिग्री लेकर भारत में कैसे बनें डॉक्टर?

विदेश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा (NEET Exam 2024) पास करना अनिवार्य है। एनएमसी (National Medical Commission) से पात्रता प्रमाण पत्र भी चाहिए। वहीं विदेश से मेडिकल की डिग्री प्राप्त करने के बाद अगर किसी को भारत में डॉक्टर बनना है तो ऐसे उम्मीदवार का एफएमजीई (FMGE 2023) परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें

दुनिया का सबसे टफ एग्जाम, सफल होने पर आते हैं शादी के प्रपोजल

नेपाल

भारत के कई छात्र बहुत कम फीस में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए पड़ोसी राज्य नेपाल जाते हैं। यहां न सिर्फ मेडिकल फीस सस्ती है, बल्कि रहने और खाने-पीने का खर्च भी कम है।

नेपाल के कुछ बेहतरीन मेडिकल कॉलेज के नाम इस प्रकार हैं-

  • जानकी मेडिकल कॉलेज
  • नेशनल मेडिकल कॉलेज बिरगुंज
  • नेपालगंज मेडिकल कॉलेज
  • मेडिकल साइंसेज भरतपुर

पोलैंड

भारत से कई छात्र मेडिकल करने के लिए पोलैंड जाते हैं, यहां नीट के अंकों के आधार पर दाखिला मिलता है। पोलैंड के कुछ प्रसिद्ध कॉलेज के नाम-

  • कोलेजियम मेडिकम जगिलोनियन यूनिवर्सिटी
  • पोजनान यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज
  • मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ लूबलिन
  • मेडिकल यूनिवर्सिटी ऑफ रॉकलॉ
  • निकोलस कोपरनिकस यूनिवर्सिटी

कजाकिस्तान

कजाकिस्तान के कुछ लोकप्रिय कॉलेज –

  • करागांडा मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • जेएससी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी सेमे
  • वेस्ट कजाकिस्तान स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
यह भी पढ़ें

ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे विश्वविद्यालय, जानें यहां की फीस

रूस

मेडिकल की पढ़ाई के लिए बड़ी संख्या में छात्र रूस जाते हैं। सालों से रूस मेडिकल छात्रों के लिए विश्वसनीय देश है। यहां पर एडमिशन के लिए छात्रों का (50 प्रतिशत पर्सेंटाइल) के साथ नीट पास करना जरूरी है।

  • Tver स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • Stavropol स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • Volgograd स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • Kazan स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी

यूक्रेन

यूक्रेन में भी नीट के अंकों की मान्यता है। यहां के कुछ लोकप्रिय कॉलेज हैं-

  • ओडेस्सा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • कीवी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी
  • खारकीव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News