Mayawati: मायावती तलाशेंगी यूपी चुनाव में हार की वजह, बसपा संगठन में बदलाव संभव, आज मिल सकता है नया प्रभारी

164
Mayawati: मायावती तलाशेंगी यूपी चुनाव में हार की वजह, बसपा संगठन में बदलाव संभव, आज मिल सकता है नया प्रभारी

Mayawati: मायावती तलाशेंगी यूपी चुनाव में हार की वजह, बसपा संगठन में बदलाव संभव, आज मिल सकता है नया प्रभारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में बहुजन समाज पार्टी (BSP) की हार की वजहों पर आज मंथन किया जाएगा। पार्टी ने लखनऊ में बैठक बुलाई है। बैठक में मंडल स्तर पर संगठन में बड़े बदलाव की संभावना जताई जा रही है। वेस्ट यूपी को भी संगठन का नया प्रभारी मिल सकता है। इस बैठक में प्रदेश के हर जिले के जिलाध्यक्षों और मंडल कोऑर्डिनेटर के पास बुलावा आया है।

बीएसपी के एक पदाधिकारी के मुताबिक यह मीटिंग दो सत्र में होगी। पहली मीटिंग सुबह 10 बजे होगी, जिसमें पूरे प्रदेश के पदाधिकारी शामिल होंगे। इस मीटिंग में हार की समीक्षा होगी। खासकर इस कारण को तलाशा जाएगा कि दलित वोट बैंक का बड़ा हिस्सा पार्टी से क्यों छिटका। इसी के साथ ही चुनाव के बाद जनता के बीच पार्टी के कमजोर होने, बीजेपी के पक्ष में वोट ट्रांसफर कराने, टिकटों की बिक्री में आरोपों की गलतफहमी को कैसे दूर किया जाए। इस रणनीति पर चर्चा होने की उम्मीद है।

दूसरे सत्र की मीटिंग दोपहर में दो बजे से होगी, जिसमें मंडल स्तरीय संगठन के पदाधिकारी शिरकत करेंगे। बीएसपी के सीनियर नेता के मुताबिक इस मीटिंग में संगठन के बदलाव की जानकारी दी जा सकती है। यूपी के साथ उत्तराखंड के संगठन में बदलाव तय माना जा रहा है। बीएसपी नेताओं को जानकारी दी जा रही है कि इस मीटिंग में संगठन को जोन में बांटा जाएगा। हर जोन में कम से कम 3-3 लोग लगाए जाएंगे।

उसके बाद हर मंडल पर पांच से छह लोगों को जिम्मेदारी दी जा सकती है। मंडल स्तर पर लगे इन लोगों को एक से 3 जिलों का जिम्मा देकर संगठन को मजबूत बनाने का काम सौंपा जाएगा। जोन और मंडल के प्रभारियों को जोन और सेक्टर के प्रभारी और मुख्य प्रभारी का नाम दिया जा सकता है। इस बैठक के बाद जिलाध्यक्षों में बदलाव प्रस्तावित रहेगा। जोन और मंडल स्तर पर लगाए जाने वाले नए पदाधिकारियों की रिपोर्ट के बाद जिलाध्यक्षों को हटाने और लगाने का काम पार्टी में होगा।

गाजियाबाद से जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में जिला कमिटी अध्यक्ष, विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, जिला संयोजक बीवीएफ, जिला संयोजक बामसेफ आदि के साथ समीक्षा की जाएगी और संगठन को संजीवनी दी जाएगी। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव एडवोकेट, महेश राज एडवोकेट, मोहित जाटव मोदीनगर, ओमबीर गौतम, चरण सिंह गौतम, गुलाब सिंह गौतम के अलावा पांचों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी लखनऊ पहुंचेंगे।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News