Maruti Baleno 2022: ढेड महीने में 50,000 पार पहुंची मारुति बलेनो कार की बुकिंग, जानिए किस कीमत में खरीद सकते हैं आप h3>
नई दिल्ली: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) लगातार भारतीयों की पहली पसंद बनी हुई है। यह भारत की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी कम बजट में अच्छे फीचर्स वाली कारों (Maruti Suzuki Cars) के लिए जानी जाती है। मारुति सुजुकी की बलेनो (Maruti Baleno) की बात करें, तो इसको ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। पिछले महीने इस कंपनी ने देश में अपडेटेड बलेनो प्रीमियम हैचबैक (Updated Baleno Premium Hatchback) लॉन्च की थी। इस कार की कीमत 6.35 लाख रुपये से शुरू होकर 9.49 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी ने बताया है उसकी बलेनो कार को 50 हजार से अधिक बुकिंग्स मिल चुकी हैं। दरअसल मारुति की यह नई बलेनो कार सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ भी आती है। इसके चलते भी अधिक से अधिक लोग इस कार के लिए बुकिंग करा रहे हैं। मारुति सुजुकी के शेयर की बात करें, तो मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी का शेयर 2 फीसद या 154.45 अंक की गिरावट के साथ 7549.05 रुपये पर ट्रेड करता दिखाई दिया।
8 फरवरी को शुरू हुई थी प्री लॉन्च बुकिंग
मारुति की इस नई बलेनो कार की प्री लॉन्च बुकिंग 8 फरवरी को शुरू हुई थी। कंपनी को प्री लॉन्च बुकिंग से सिर्फ 16 दिनों के भीतर ही 25,000 से अधिक बुकिंग मिल गई थी। कीमत की बात करें तो मारूति बलेनो के सिग्मा वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत (MT) 6.35 लाख रुपये, डेल्टा वैरिएंट की 7.19 लाख रुपये, जेटा वैरिएंट की 8.09 लाख रुपये और अल्फा वैरिएंट की 8.99 लाख रुपये है।
13,999 से शुरू है सब्सक्रिप्शन प्लान
नई 2022 मारुति बलेनो हैचबैक कार सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ भी मिल रही है। यह सब्सक्रिप्शन प्लान 13,999 रुपये से शुरू है। मारुति के इस सब्सक्रिप्शन प्लान में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस भी शामिल है।
तीसरी तिमाही में घटा है कंपनी का मुनाफा
मारुति सुजुकी का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घटा है। वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 48 फीसद की कमी आई है। अक्टूबर से दिसंबर 2021 की अवधि में कंपनी का मुनाफा 1042 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1997 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 23,253 करोड़ रुपये रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 20,551 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के राजस्व में करीब एक फीसद की गिरावट आई है। पिछले साल ऑटोमोबाइल सेक्टर को सेमीकंडक्टर की भारी किल्लत से जूझना पड़ा था। इससे कंपनियों के उत्पादन और बिक्री पर काफी असर पड़ा।
कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 90318990
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
8 फरवरी को शुरू हुई थी प्री लॉन्च बुकिंग
13,999 से शुरू है सब्सक्रिप्शन प्लान
नई 2022 मारुति बलेनो हैचबैक कार सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ भी मिल रही है। यह सब्सक्रिप्शन प्लान 13,999 रुपये से शुरू है। मारुति के इस सब्सक्रिप्शन प्लान में गाड़ी का रजिस्ट्रेशन, मेंटेनेंस, इंश्योरेंस और रोड साइड असिस्टेंस भी शामिल है।
तीसरी तिमाही में घटा है कंपनी का मुनाफा
मारुति सुजुकी का मुनाफा मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में घटा है। वित्त वर्ष 2021-22 की दिसंबर तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 48 फीसद की कमी आई है। अक्टूबर से दिसंबर 2021 की अवधि में कंपनी का मुनाफा 1042 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 1997 करोड़ रुपये रहा था। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 23,253 करोड़ रुपये रहा है। दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 20,551 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह कंपनी के राजस्व में करीब एक फीसद की गिरावट आई है। पिछले साल ऑटोमोबाइल सेक्टर को सेमीकंडक्टर की भारी किल्लत से जूझना पड़ा था। इससे कंपनियों के उत्पादन और बिक्री पर काफी असर पड़ा।
कारोबार जगत के 20 से अधिक सेक्टर से जुड़े बेहतरीन आर्टिकल और उद्योग से जुड़ी गहन जानकारी के लिए आप इकनॉमिक टाइम्स की स्टोरीज पढ़ सकते हैं। इकनॉमिक टाइम्स की ज्ञानवर्धक जानकारी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। 90318990
News