Mansi Srivastava Mehndi Ceremony: मानसी श्रीवास्तव के हाथों में सजी मेहंदी, उनका लहंगा देखा क्या? h3>
‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) फेम मानसी श्रीवास्तव (Mansi Srivastava) की आज यानी 22 जनवरी को उनके बॉयफ्रेंड कपिल तेजवानी से शादी होने जा रही है। प्री वेडिंग रिचुअल्स (Mansi Srivastava Pre Wedding Photo) तो ऑलमोस्ट पूरे हो चुके हैं, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। सभी फंक्शन्स की फोटो में मानसी के क्लोज फ्रेंड्स और को-ऐक्ट्रेस श्रेनू पारिख (Shrenu Parikh), तान्या गांधी (Tanya Gandhi), सुरभि चंदना (Surbhi Chandana), मृणाल देशराज (Mrinal Deshraj) और नेहा लक्ष्मी (Neha Laxshmi) उनके इस पल को बेहद खास बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
25 दिसंबर को मानसी की बैचलरेट पार्टी हुई थी। इसमें उनका पूरा इशकबाज गैंग नजर आ रहा था। ऐक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इसका वीडियो भी शेयर किया था, जिससे साफ जाहिर हो रहा था कि वह कितना इंजॉय कर रही हैं। जहां सभी ब्राइड मेड्स ब्लैक ड्रेस कोड में पार्टी में चार चांद लगा रही थीं, वहीं व्हाइट ड्रेस में मानसी गजब ढा रही थीं। इसके अलावा सभी ने पूल पार्टी और बोन फायर का भी भरपूर लुफ्त उठाया।
ऐक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी भी हुई। फंक्शन्स के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए भी किए गए। किसी में वह नाचती हुई नजर आईं, तो किसी में उनके हाथों में मेहंदी रचती दिखाई दी।
इस दौरान बेहद सिंपल और खूबसूरती के साथ मानसी ने डीप ब्लू वेलवेट टॉप और लूज बॉटम कॉस्ट्यूम में मेहंदी लगवाई। वहीं बन्नों की सहेलियों ने मौके का फायदा उठाते हुए मस्ती के रंग में डूबी नजर आईं।
बता दें कि ओमिक्रॉन की वजह से ऐक्ट्रेस ने कोई ग्रांड पार्टी थ्रो नहीं की है। खास-खास लोगों को इन्वाइट किया है, जो उनकी इस महफिल को रौशन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे। इस सेरेमनी में मानसी के बॉयफ्रेंड और फ्रेंड्स सभी ने पंजाबी बीट्स पर डांस भी किया। ऐक्ट्रेस ने भी प्री वेडिंग रिचुअल्स का भरपूर आनंद उठाया। और कोई कसर नहीं छोड़ी।
दोनों हाथों में मेहंदी रचाने के बाद मानसी देसी अटायर में पोज करती हुई कैमरे के सामने आईं । कर्ल हेयर, हैवी जूलरी और रोज ब्लू लगंहे में अपनी स्माइल बिखेरती वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, संगीत सेरेमनी में ऐक्ट्रेस ने कपिल और अपनी दोस्तों के साथ अलग-अलग समय पर व्हाइट शिमरी लहंगा पहने फिल्मी गानों पर ठुमके भी लगाए।
सोर्सेज की मानें तो मानसी और कपिल दोनों एक कमर्शियल शूट के दौरान मिले थे। लेकिन दोनों का कॉन्टैक्ट बीच में टूट गया था। फिर 7 साल बाद दोनों फिर मिले और एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। दो साल डेट करने के बाद आज यह शादी के बंधन में बंध रहे हैं।
ऐक्ट्रेस की मेहंदी सेरेमनी भी हुई। फंक्शन्स के वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए भी किए गए। किसी में वह नाचती हुई नजर आईं, तो किसी में उनके हाथों में मेहंदी रचती दिखाई दी।
इस दौरान बेहद सिंपल और खूबसूरती के साथ मानसी ने डीप ब्लू वेलवेट टॉप और लूज बॉटम कॉस्ट्यूम में मेहंदी लगवाई। वहीं बन्नों की सहेलियों ने मौके का फायदा उठाते हुए मस्ती के रंग में डूबी नजर आईं।
बता दें कि ओमिक्रॉन की वजह से ऐक्ट्रेस ने कोई ग्रांड पार्टी थ्रो नहीं की है। खास-खास लोगों को इन्वाइट किया है, जो उनकी इस महफिल को रौशन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे थे। इस सेरेमनी में मानसी के बॉयफ्रेंड और फ्रेंड्स सभी ने पंजाबी बीट्स पर डांस भी किया। ऐक्ट्रेस ने भी प्री वेडिंग रिचुअल्स का भरपूर आनंद उठाया। और कोई कसर नहीं छोड़ी।
दोनों हाथों में मेहंदी रचाने के बाद मानसी देसी अटायर में पोज करती हुई कैमरे के सामने आईं । कर्ल हेयर, हैवी जूलरी और रोज ब्लू लगंहे में अपनी स्माइल बिखेरती वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, संगीत सेरेमनी में ऐक्ट्रेस ने कपिल और अपनी दोस्तों के साथ अलग-अलग समय पर व्हाइट शिमरी लहंगा पहने फिल्मी गानों पर ठुमके भी लगाए।
सोर्सेज की मानें तो मानसी और कपिल दोनों एक कमर्शियल शूट के दौरान मिले थे। लेकिन दोनों का कॉन्टैक्ट बीच में टूट गया था। फिर 7 साल बाद दोनों फिर मिले और एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। दो साल डेट करने के बाद आज यह शादी के बंधन में बंध रहे हैं।