Manoj Bajpayee Video: मनोज ने अपने बर्थडे पर दिया खास मैसेज, बोले- भगवान और खुदा…

163
Manoj Bajpayee Video: मनोज ने अपने बर्थडे पर दिया खास मैसेज, बोले- भगवान और खुदा…


Manoj Bajpayee Video: मनोज ने अपने बर्थडे पर दिया खास मैसेज, बोले- भगवान और खुदा…

Manoj Bajpayee Video: बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) आज यानी 23 अप्रैल को अपना 53वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर तमाम सेलेब्स और फैंस उन्हें बर्थडे की बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच मनोज बाजपेयी का एक वीडियो सामने आया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.

लोगों का दिल जीत रहा वीडियो

वीडियो में मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) आज के समय में देश में हिंदू-मुस्लिम के बीच बढ़ती दूरी के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं. मनोज कहते हैं, ‘भगवान और खुदा आपस में बात कर रहे थे, मंदिर और मस्जिद के बीच चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे, कि हाथ जोड़े हुए हों या दुआ में उठें, कोई फर्क नहीं पड़ता है.’ यहां पर देखें वीडियो…

इस डायरेक्टर ने लिखी कविता

मालूम हो कि डायरेक्टर मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) ने इस वीडियो को साल 2020 के मई महीने में लॉकडाउन के दौरान शेयर किया था, जो इन दिनों इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस कविता को मिलाप जावेरी ने लिखा है, जिसकी खूब तारीफ हो रही है. इस कविता के बारे में बात करते हुए मिलाप जावेरी ने कहा, ‘हाल ही में कुछ ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं, जहां दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए हैं. ऐसे में यह वीडियो प्रासंगिक हो चुका है.’

मनोज बाजपेयी की फिल्में

बता दें कि मिलाप जावेरी (Milap Zaveri) ने ‘सत्यमेव जयते’ फिल्म का निर्देशन किया था, जिसमें मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) ने पुलिस ऑफिस की भूमिका निभाई थी. इसके अलावा जॉन अब्राहम भी इस फिल्म का अहम हिस्सा थे. मनोज बाजपेयी ने फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया. पिछली बार मनोज बाजपेयी ‘साइलेंस’ और ‘डायल 100’ जैसी फिल्मो में नजर आए, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं. अब मनोज ‘मुगल रोड’, ‘कैम्पस’ और ‘राख’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे. ये फिल्में एक के बाद एक रिलीज होंगी.

यह भी पढ़ें: KGF Chapter 2: यश से 9 साल छोटी हैं उनकी ऑनस्क्रीन मां, तस्वीरें देख नहीं होगा यकीन

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें





Source link