नई दिल्ली: एक्टर मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) शानदार अभिनय करते हैं, इसलिए उनकी फिल्मों का सभी को इंतजार भी रहता है. अब मनोज बाजपेयी एक इनवेस्टिगेटिव थ्रिलर में अभिनय करने को तैयार हैं. ये एक ऐसे पत्रकार की कहानी है, जो क्राइम बीट को कवर करता है. अपनी आने वाली अगली फिल्म ‘डिस्पैच’ (Dispatch) में मनोज क्राइम बीट को कवर करने वाले पत्रकार की भूमिका निभाएंगे.
‘डिस्पैच’ को कनु बहल करेंगे निर्देशित करेंगे
‘डिस्पैच’ (Dispatch) फिल्म कनु बहल (Kanu Behl) के निर्देशन में बनेगी. कनु फिल्म तितली के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्म तितली की समीक्षकों ने काफी प्रशंसा की थी. मनोज ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कहा, ‘डैस्पैच के माध्यम से क्राइम जर्नलिज्म की दुनिया में प्रवेश. इसे डिजिटल रिलीज किया जाएगा.’
ऐसा होने वाला है मनोज का किरदार
मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) इस फिल्म में एक ऐसा चरित्र निभाते नजर आएंगे, जो खुद को व्यवसाय और अपराध के दबाव में चूसा हुआ महसूस करता है. मनोज का किरदार काफी दिलचस्प होगा. उम्मीद की जा रही है कि वे अपनी संजीदगी और सटीक अभिनय से फिल्म को और अधिक शानदार बना देंगे.
मनोज ने फिल्म के बारे में दी जानकारी
मनोज (Manoj Bajpayee) ने एक बयान में कहा, ‘एक अभिनेता के रूप में मैं उन कहानियों का हिस्सा बनना चाहता हूं, जिन्हें मैं बताना चाहता हूं और जिन्हें बताया जाना चाहिए. ‘डिस्पैच’ (Dispatch) एक ऐसी फिल्म है. डिजिटल युग के साथ, हमारी कहानियां अब दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंच सकती है और देखी जा सकती हैं. मुझे विश्वास है कि इस फिल्म में कई कलाकार होंगे, क्योंकि यह हमारे समय के लिए प्रासंगिक है. मैं कनु बहल के साथ सहयोग करना चाह रहा हूं जो बदलते समय के साथ अच्छी तरह से वाकिफ हैं और उनका कहानी कहने के अपने शिल्प पर पूरा नियंत्रण है.’
इस वेब सीरीज में मनोज आएंगे नजर
बता दें, मनोज (Manoj Bajpayee) जल्द ही द फैमिली मैन 2 वेब सीरीज (The Family Man 2) में नजर आएगे. लोगों को उनकी वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार है. इस सीरीज का पहला सीजन लोगों ने काफी पसंद किया था. एक्टर उस सीरीज में श्रीकांत नाम का किरदार निभा रहे थे, जो देश के प्रति और अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों में फंसा हुआ था. इसका आने वाला दूसरा सीजन काफी मजेदार होने वाला है. इस सीरीज में साउथ की एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी भी नजर आएंगी