Manish Sisodia News: सिसोदिया से CBI के वो 8 सवाल जिसके बाद गिरफ्तार कर लिए गए दिल्ली के डेप्युटी सीएम

36
Manish Sisodia News: सिसोदिया से CBI के वो 8 सवाल जिसके बाद गिरफ्तार कर लिए गए  दिल्ली के डेप्युटी सीएम

Manish Sisodia News: सिसोदिया से CBI के वो 8 सवाल जिसके बाद गिरफ्तार कर लिए गए दिल्ली के डेप्युटी सीएम

नई दिल्ली: दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार देर रात शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। आज पहले उनका मेडिकल किया जाएगा और फिर उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। सीबीआई अदालत से दो हफ्ते की रिमांड भी मांग सकती है। उसका कहना है कि सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं किया और जवाब देने में टाल-मटोल करते रहे। इस बीच आखिर वो कौन से 8 सवाल थे जो सीबीआई ने सिसोदिया से 8 घंटे की लंबी पूछताछ के दौरान पूछे हैं। आइए देखते हैं।

सीबीआई के सिसोदिया से वो 8 सवाल

सवाल 1- क्या आपने DANICS के अधिकारी सी अरविंद को कॉल कर सीएम केजरीवाल के यहां आने को कहा था? केजरीवाल के आवास पर आपने सी अरविंद को GoM रिपोर्ट का ड्राफ्ट सौंपा था?

सवाल 2- क्या GoM मीटिंग में प्राइवेट संस्थाओं को थोक व्यापार देने पर भी कोई चर्चा हुई थी?

सवाल 3- क्या इस मीटिंग में यह भी चर्चा हुई थी कि प्राइवेट संस्थाओं के लिए 12 फीसदी का मार्जिन तय कर दिया जाएगा?

सवाल 4- इस 12 फीसदी मार्जिन में कथित तौर पर 6 फीसदी कथित रिश्वत ली गई थी? अगर हां तो कुलमिलाकर रिश्वत के रूप में कितने पैसे आए?

सवाल 5- आपके बिजनेसमैन अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा और अर्जुन पांडे से क्या रिश्ते हैं?

सवाल 6- नई एक्साइज पॉलिसी बनाते समय आपकी एक्साइज कमिश्नर और दो और एक्साइज अधिकारियों से क्या चर्चा हुई थी?

सवाल 7- क्या इस दौरान आपने कई मोबाइल फोन का उपयोग किया था जिसमें से ज्यादातर फोन दूसरे के नाम पर थे?

सवाल 8- क्या आपने नई एक्साइज पॉलिसी के लिए कंपिटेंट अथॉरिटी से इसकी परमिशन ली थी?

आज होगी कोर्ट में पेशी, सीबीआई मांग सकती है रिमांड
मनीष सिसोदिया को आज सबसे पहले मेडिकल के लिए ले जाया जाएगा। जिसके बाद उन्हें दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। कहा जा रहा है कि सीबीआई सिसोदिया को लेकर 2 हफ्ते का रिमांड भी मांग सकती है। वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में प्रदर्शन करने वाली है।

Delhi Liquor Policy Case: मनीष सिसोदिया जिसमें अरेस्‍ट हुए वह मामला क्‍या है, सारे आरोप जानिए

सिसोदिया की गिरफ्तारी से बढ़ी केजरीवाल सरकार की मुश्किलें, दिल्ली का बजट बनी पहली चुनौती
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर आप-बीजेपी आमने-सामने
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली की राजनीति गर्म है। रविवार रात सीएम केजरीवाल पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ सिसोदिया के घर पहुंचे थे जहां उन्होंने उनकी पत्नी से मुलाकात भी की थी। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने सिसोदिया को ईमानदार और साहसी बताया था। वहीं मान ने कहा कि मनीष सिसोदिया को झूठे आरोप में फंसाया गया है। आम आदमी पार्टी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा कि यह देश के लोकतंत्र के लिए काला दिन है। बीजेपी की ओर से सांसद गौतम गंभीर ने भी शायराना अंदाज में ट्वीट कर लिखा कि गुनाह करके कहां जाओगे गालिब, ये जमीं ये आसमां सब AAP का ही तो है। वहीं आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने लिखा कि यह तो तानाशाही की इंतेहा है। मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके आपने ठीक नहीं किया मोदी जी।

Delhi Liquor Policy Case: सीबीआई दफ्तर जाते समय पत्नी का जिक्र भावुक हुए मनीष सिसोदिया, बोले- मेरी वाइफ घर पर अकेली है

दिल्ली की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News