एक साल तक बेरोजगार थे मनीष पॉल, तंगी का दर्द बयां करते हुए कहा- किराया देने के भी नहीं थे पैसे
स्कूल के दिनों से ही रिलेशन में हैं मनीष-संयुक्ता
‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ से बातचीत में मनीष तंगहाली के उन दिनों की दास्तान साझा की है। इसके साथ ही उन्होंने संयुक्ता के साथ अपने प्यार भरे रिश्ते की बानगी भी सुनाई है। मनीष और संयुक्ता बचपन के दिनों से एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों स्कूल के दिनों से रिलेशन में थे। साल 2006 में मनीष और संयुक्ता ने शादी की और आज उनके दो प्यारे बच्चे भी हैं।
नौकरी लगी तो कर ली शादी
मनीष बताते हैं, ‘जब मैं स्ट्रगल कर रहा था, तब संयुक्ता ने मुझे सहारा दिया। साल 2006 में मुझे पहली बार आरजे के तौर पर फुल टाइम जॉब मिली। मैंने संयुक्ता से कहा कि चलो अब शादी कर लेते हैं। हमने बड़े शान से पंजाबी-बंगाली रिवाजों से शादी की। शादी के बाद संयुक्ता ने भी टीचर की नौकरी शुरू कर दी। मैं नौकरी कर रहा था और कुछ एंकरिंग असाइनमेंट्स भी थे। हम दोनों अपने-अपने काम में बिजी हो गए थे।’
नौकरी गई, पैसे नहीं थे, संयुक्ता ने किया सपोर्ट
मनीष बताते हैं कि इस दौरान ऐसा हाल था कि उनके पास फैमिली यानी संयुक्ता के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा था। लेकिन संयुक्ता ने कभी इस बारे में मनीष से कोई शिकायत नहीं की। लेकिन इसी दरम्यान मनीष के करियर ने अपना सबसे बुरा दौर देखा। साल 2008 में उनकी नौकरी चली गई। एक साल तक वह बेरोजगार रहे। किराया देने के भी पैसे नहीं थे। तब संयुक्ता ने न सिर्फ सारा खर्च उठाया, बल्कि मनीष की भी सपोर्ट सिस्टम बनीं। मनीष कहते हैं, ‘संयुक्ता ही मेरी मोटिवेशनल फोर्स थी। उसने मुझसे हमेशा कहा कि आशा मत छोड़ना।’
संयुक्ता ने साहस दिया, हौसला बढ़ाया
मनीष आगे बताते हैं, ‘संयुक्ता मुझसे कहती थी कि धैर्य रखो, तुम्हें अच्छे मौके जरूर मिलेंगे। एक साल बाद ऐसा हुआ भी। मुझे एक टीवी सीरियल में काम मिल गया। चीजें रफ्तार पकड़ने लगीं। मुझे रियलिटी शोज में काम मिला। अवॉर्ड शोज में काम मिला। हमारी जिंदगी पटरी पर आई। 2011 में हमें बेटी हुई और 2016 में बेटा। आखिरकार अब जाकर मैं ऐसी स्थिति में हूं जहां मेरे पास संयुक्ता और बच्चों के लिए वक्त है। और एक नियम यह भी है कि मैं डाइनिंग टेबल पर कभी काम की बात नहीं करता हूं।’
स्कूल में संयुक्ता करती थीं मनीष का होमवर्क
मनीष पॉल इससे पहले भी अपने और संयुक्ता के रिश्ते पर कई मजेदार चीजें बता चुके हैं। मनीष ने बताया था कि स्कूल के दिनों में जब वह संयुक्ता को डेट कर रहे थे, तब वह मनीष के होमवर्क करती थीं। मनीष ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर अपने एक पोस्ट में लिखा था, ‘कभी कभी सोचता हूं कि मेरी जिंदगी में संयुक्ता नहीं होती तो क्या होता, मैं कितना लकी हूं। शायद मैं जिंदगीभर यही सोचता रह जाता कि मुझे क्या करना है। या शायद में 10वीं की परीक्षा में फेल हो जाता। मैं जो भी हूं, उसी की वजह से हूं।’
टीवी होस्ट और फिल्मों में ऐक्टिंग
बता दें कि मनीष पॉल टीवी पर ‘झलक दिखला जा’ से लेकर ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प्स 2020’ तक कई शोज होस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा मनीष सिनेमाई पर्दे पर ‘मिकी वायरस’, ‘तेरे बिन लादेन 2’ और ‘बा बा ब्लैक शीप’ में भी लीड रोल में नजर आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें:दिल्ली में 5 फीसदी से कम हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 3009 केस की पुष्टि
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.