कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) का चुनावी रण जीतने के लिए बीजेपी ममता के गढ़ की घेराबंदी करने में जुटी हुई है. जबकि TMC जोर-शोर से चुनाव प्रचार कर बीजेपी को हराने का दावा कर रही है. इसी बीच TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर निशाना साधते हुए तीखा प्रहार किया, जिसका बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी ने करारा जवाब दिया.
ममता ने PM पर साधा निशाना
दरअसल, पूर्व मिदनापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए TMC सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी को अलविदा. हम बीजेपी को नहीं चाहते हैं, हम मोदी का चेहरा भी नहीं देखना चाहते हैं. हम दंगा, लूट, दुर्योधन, दुशासन और मीर जाफर भी नहीं चाहते हैं.’
You’ll have to take PM Modi’s vaccine against COVID. He’s elected PM. Speaking against him is speaking against democracy. Speaking against him is speaking against Bharat Mata. Pakistan & Bangladesh don’t have vaccine so you’ll have to take PM Modi’s vaccine: Suvendu Adhikari, BJP pic.twitter.com/k6TU2xefhN
— ANI (@ANI) March 19, 2021
ये भी पढ़ें:- बच्चों के लिए मिड डे मील में आया जानवरों का खाना, अधिकारी भी रह गए दंग
शुवेंदु अधिकारी ने दिया करारा जवाब
शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने कहा, ‘आपको कोरोना के खिलाफ पीएम मोदी का टीका लेना होगा. वह चुने हुए पीएम हैं. उनके खिलाफ बोलने का मतलब भारत माता और लोकतंत्र के खिलाफ बोलना है. पाकिस्तान और बांग्लादेश में वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं है, इसलिए आपको पीएम मोदी का टीका ही लेना होगा.
ये भी पढ़ें:- Preity Zinta का हाथ चूमना रितेश को पड़ा महंगा, जेनेलिया ने खूब पीटा
बंगाल में 8 चरणों में होंगे चुनाव
पश्चिम बंगाल (West Bengal Assembly Election 2021) की 294 विधान सभा सीटों पर 8 चरणों में चुनाव होगा. पहला चरण- 27 मार्च, दूसरा चरण- 1 अप्रैल, तीसरा चरण- 6 अप्रैल, चौथा चरण- 10 अप्रैल, पांचवा चरण- 17 अप्रैल, छठा चरण- 22 अप्रैल, सातवां चरण- 26 अप्रैल और आठवां चरण- 29 अप्रैल को होगा. इस दौरान रिटायर्ड पुलिस अधिकारी विवेक दुबे और एम. के. दास को ऑब्जर्वर बनाया गया है. पश्चिम बंगाल में 2016 में 77,413 चुनाव केंद्र थे, जबकि इस बार 1,01,916 चुनाव केंद्र होंगे. 2 मई को रिजल्ट आएगा.
LIVE TV