Malaika Arora Photos: मलाइका अरोड़ा पर चढ़ी बोल्डनेस, पहनी पारदर्शी पैंट और उठा दी शर्ट

216
Malaika Arora Photos: मलाइका अरोड़ा पर चढ़ी बोल्डनेस, पहनी पारदर्शी पैंट और उठा दी शर्ट


Malaika Arora Photos: मलाइका अरोड़ा पर चढ़ी बोल्डनेस, पहनी पारदर्शी पैंट और उठा दी शर्ट

Malaika Arora Photoshoot: बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा आए दिन अपनी बोल्डनेस को लेकर छाई रहती हैं. 48 साल की उम्र में भी मलाइका की बोल्डनेस थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बार एक्ट्रेस ने मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है. मलाइका का ये फोटोशूट हद से ज्यादा सिजलिंग है. मलाइका ने इस फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की हैं. इसके साथ ही ग्रेजिया ने भी इंस्टाग्राम पेज पर मलाइका के इस फोटोशूट की कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की हैं.

मलाइका का लेटेस्ट फोटोशूट

मैग्जीन ले कवर पेज पर मलाइका ब्लैक मोनोकिनी के ऊपर सैटिन फ्रंट नॉट शर्ट पहने दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही मलाइका ने कुछ इस अंदाज में शर्ट की नॉट टाई की है की वो मोनोकिनी का एक हिस्सा दिखाते हुए अपने फैंस को टीज कर रही हैं.

पारदर्शी पैंट में किया मदहोश

इसके साथ ही ग्रेजिया ने मलाइका के इस शूट की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में मलाइका पारदर्शी पैंट पहने कुर्सी पर बैठकर बेहद अपीलिंग पोज देती दिखाई दे रही हैं. बिखरी जुल्फें मलाइका के इस लुक में चार चांद लगा रही हैं.

कोट उठाकर दिखाए बिकिनी कट

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने डीप नेक ब्लू ब्लेकर लुक में एक फोटोशूट कराया है. इसमें से एक तस्वीर में मलाइका कोट चढ़ाती हुई बिकिनी कट फ्लॉन्ट कर रही हैं. एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखते हुए उनके फैंस मदहोश हो रहे हैं.

अर्जुन मलाइका की शादी

मलाइका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो अब मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने भी अपने रिश्ते को शादी में बदलने का फैसला कर लिया है. जी हां, कहा जा रहा है कि अर्जुन और मलाइका भी जल्द सात फेरे लेने वाले हैं.

अर्जुन मलाइका का रिलेशन

गौरतलब है कि मलाइका-अर्जुन पिछले करीब 4 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने कभी अपने इस रिश्ते को दुनिया से नहीं छिपाया. अक्सर दोनों हाथों हाथ डाले और वैकेशन्स पर साथ दिखते हैं. अब इस दोनों अपने इस रिश्ते को एक नाम देने का फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अर्जुन और मलाइका इसी साल के अंत तक शादी कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Cannes 2022: ऐश्वर्या राय ने चटा दी दीपिक पादुकोण को धूल, बच्चन परिवार की बहू को देखते रह गए लोग

यह भी पढ़ें: Pataudi Kids: करीना कपूर के दोनों बेटों में हो गई लड़ाई, छोटे भाई से तैमूर करने लगे हाथापाई, जेह को लोगों ने बचाया

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक करें News4Social के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 





Source link