नयी दिल्ली में 17 मार्च तक ट्रेनों के आने-जाने पर आया बड़ा बदलाव

277

भारतीय रेलवे में एक नवंबर 2017 से ट्रेनों की समय सारिणी बदल दी गयी थी. एनईआर की 37 ट्रेनों का समय में भारी बदलाव हुआ था. इस परिवर्तन से ट्रेनों के संचलन में 21 एक्सप्रेस और 21 पैसेंजर ट्रेनों के समय की बचत हुई थी. दिसम्बर-जनवरी के महीनों में कोहरे के चलते ट्रेनों की चलने की गति पर बहुत प्रभाव पड़ रहा है. इसी कारण रेलवे विभाग द्वारा ट्रेनों के समय में बद्लाव जारी हैं. वहीं ट्रेनों के आने-जाने के समय में बदलाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित होने की खबरें सामने आ रही है.

रेलवे मंत्री पीयूष गोयल भारतीय रेल में क्या बदलाव होने चाहिए, इसको लेकर समय-समय पर समिति बैठाते रहते हैं. इस बार उन्होंने नई दिल्‍ली रेलवे स्‍टेशन के प्‍लेटफार्म नंबर-16 पर वॉशेबल एप्रन को बदलने के कार्य के चलते ट्रैफिक ब्‍लॉक करने का निर्णय लिया है. ऐसा 31 जनवरी से लेकर 17 मार्च तक ट्रैफिक ब्लॉक होने वाला है. इसके चलते दर्जनों रेलगाड़ियां प्रभावित हुई हैं.

गौरतलब है कि 17 मार्च तक कुछ गाड़ियाँ निरस्त की गयी है  जैसे कि 12419 /12420  लखनऊ -नई दिल्ली – लखनऊ गोमती एक्सप्रेस, 14212 /14211  नई दिल्ली -आगरा कैंट- नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 4682/14681  जलंधर सिटी -नई दिल्ली – जलंधर सिटी एक्सप्रेस,12459 /12460 नई दिल्ली – अमृतसर- नई दिल्ली  एक्सप्रेस.

30 जनवरी से लेकर 16 मार्च तक चलने वाली रेलगाड़ी संख्‍या 12192 जबलपुर-नई दिल्‍ली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस की यात्रा हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशन पर समाप्‍त होगी और  मार्च से ये प्रारम्भ भी हो जायेगी.

Train Hault -

 

ट्रैफिक ब्‍लॉक के दौरान रोककर चलाई जाने वाली रेलगाड़ियां…

ब्‍लॉक के दौरान  रेलगाड़ी संख्‍या 16317 कन्‍याकुमारी-श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस, 16687 मंगलौर- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा नवयुग एक्‍सप्रेस, 11449 जबलपुर- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस, 16031 चैन्‍ने- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा अंडमान एक्‍सप्रेस एवं 19803 कोटा- श्री माता वैष्‍णों देवी कटड़ा एक्‍सप्रेस रेलगाड़ियों को रात्रि 11.00 बजे तक हजरत निजामुद्दीन स्‍टेशन पर रोककर चलाया जाएगा.