Main Chala Song: Salman Khan का ‘मैं चला’ सॉन्ग रिलीज, प्रज्ञा जयसवाल के साथ रोमांस-VIDEO

95
Main Chala Song: Salman Khan का ‘मैं चला’ सॉन्ग रिलीज, प्रज्ञा जयसवाल के साथ रोमांस-VIDEO


Main Chala Song: Salman Khan का ‘मैं चला’ सॉन्ग रिलीज, प्रज्ञा जयसवाल के साथ रोमांस-VIDEO

सलमान खान (Salman Khan)का नया गाना ‘मैं चला’ (Main Chala Song) रिलीज हो चुका है। इस गाने में प्रज्ञा जयसवाल के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं। सलमान खान के इस गाने को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर ने गाया है। भाईजान ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘मैं चला’ गाने का वीडियो भी शेयर किया है। इस गाने में एक बार फिर वह सिख लुक और लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। इस रोमांटिक गाने को यूट्यूब पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है।

गुलशन कुमार और टी-सीरीज के साथ सलमान खान फिल्म्स ने ‘मैं चला’ को प्रड्यूस किया है। वहीं इस गाने को यूलिया वंतूर (Iulia Vântur) और गुरु रंधावा (Guru Randhawa) ने गाया है। बता दें यूलिया वंतूर के साथ कई बार सलमान खान का नाम जुड़ता रहा है। पहले भी यूलिया सलमान खान के साथ काम कर चुकी हैं।

‘मैं चला’ गाने की सबसे अलग बात है सलमान खान का नई ऐक्ट्रेस के साथ रोमांस करना। ‘मैं चला’ गाने के जरिए सलमान खान ने साउथ ऐक्ट्रेस प्रज्ञा जयसवाल को मौका दिया है। दोनों की इस सॉन्ग में जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। ‘मैं चला’ सॉन्ग को यूट्यूब पर 2 घंटे के अंदर करीब दो लाख व्यूज मिल चुके हैं।


कैसा लगा ‘मैं चला’ गाना
‘मैं चला’ गाना एक रोमांटिक गाना है जिसमें एक बार फिर बहुत खूबसूरत आवाज के साथ गुरु रंधावा हाजिर हुए हैं। हाल में ही गुरु रंधावा का नोरा फतेही के साथ ‘डांस मेरी रानी’ रिलीज हुआ था, इस गाने ने दुनियाभर में धूम मचा दी थी। अब उनका नया गाना ‘मैं चला’ सलमान खान और प्रज्ञा पर फिल्माया गया है। लेकिन ऐसा लगता है कि प्रज्ञा से ज्यादा फोकस यूलिया पर किया गया है। वीडियो में गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर को भी गाते हुए दिखाया गया है। गाने में सलमान खान का नया लुक और प्रज्ञा के साथ केमिस्ट्री इंट्रस्टिंग लगती है। प्रज्ञा इस वीडियो में जच रही हैं।

कौन हैं प्रज्ञा जयसवास
प्रज्ञा मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं जिन्होंने साल 2014 में ‘विराट्टू आई डेगा’ से डेब्यू किया था। इसके बाद वह साउथ की ‘कंचे’ फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं और इसके लिए उन्हें ‘फिल्मफेयर अवॉर्ड ऑफ बेस्ट फीमेल डेब्यू-साउथ’ का अवॉर्ड मिला था। बताया जा रहा है कि प्रज्ञा को सलमान खान ने वादा किया था कि वह मौका देंगे और ऐक्टर ने अब अपना वादा निभा दिया है।

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के शोरूम पहुंचीं यूलिया वंतूर, ग्लैमरस लुक से बनाया फैंस को दीवाना

Main Chala Song teaser: सलमान का नया गाना ‘मैं चला’ का टीजर रिलीज, इस ऐक्ट्रेस के साथ दिखी केमिस्ट्री





Source link