Mahoba news: रोड में खड़े ट्रक में लगी आग, मचा अफरा-तफरी का माहौल | Truck standing on the road caught fire | Patrika News
महोबाPublished: Apr 08, 2023 04:38:42 pm
महोबा जनपद में खड़े ट्रक में अचानक आग लग गई। वही ट्रक में आग लगने से आस पास अफरा-तफरी का माहौल हो गया। देखते ही देखते 5 मिनट में पूरा ट्रक आग का गोला बन गया। गनीमत यह रही कि चालक आग लगने के समय ट्रक में मौजूद नहीं था। जानकारी के मुताबिक ट्रक में आग लगने से कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
रोड में खड़े ट्रक में लगी आग
गिट्टी लेने आया था ट्रक आपको बता दें यह घटना महोबा जनपद के कबरई थाना क्षेत्र अंतर्गत पहरा गांव की है। बताया जाता है कि कानपुर के किदवई नगर इलाके में संचालित राजेन्द्रा एंड कंपनी का 1 ट्रक कबरई में गिट्टी लेने के लिए आया था।