Mahima Chaudhry की 15 साल की लाडली Ariana के आगे फीके हैं स्टार किड्स, ग्लैमर पर भारी पड़ी क्यूटनेस!

399
Mahima Chaudhry की 15 साल की लाडली Ariana के आगे फीके हैं स्टार किड्स, ग्लैमर पर भारी पड़ी क्यूटनेस!

Mahima Chaudhry की 15 साल की लाडली Ariana के आगे फीके हैं स्टार किड्स, ग्लैमर पर भारी पड़ी क्यूटनेस!

महिमा चौधरी (Mahima Chaudhry) भले ही इस समय लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन वो 90 के दशक की बेहतरीन ऐक्ट्रेस के रूप में हमेशा याद की जाती हैं। उन्होंने ‘परदेस’, ‘दाग’, ‘धड़कन’, ‘दिल है तुम्हारा’ और ‘दिल क्या करे’ जैसी कई फिल्में कीं। हालांकि, वो पिछले 6 साल से बड़े पर्दे से दूर हैं। उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उथल-पुथल भरी रही, लेकिन इस दौरान वो सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहीं। वो इंस्टाग्राम पर बेटी (Mahima Chaudhry Daughter) अर्याना चौधरी (Ariana Chaudhry) संग खूब फोटोज-वीडियो शेयर करती हैं। उनकी 15 साल की बेटी की क्यूटनेस सारा और जाह्नवी सहित तमाम स्टार किड्स के ग्लैमर पर भारी पड़ती है।

महिमा चौधरी की बेटी अर्याना के बारे में जानने से पहले बात करते हैं ऐक्ट्रेस की। उनका जन्म दार्जिलिंग में हुआ। वो पहले कई टीवी विज्ञापनों में नजर आईं, जिसमें से आमिर खान और ऐश्वर्या राय वाला एड खूब पॉप्युलर हुआ।

महिमा चौधरी ने रोते हुए सुनाया भयानक हादसे का किस्सा, ट्रक ऐक्सिडेंट के बाद लोग उड़ाने लगे थे चेहरे का मजाक
‘परदेस’ में ऐसे मिला था ब्रेक



महिमा म्यूजिक चैनल में VJ थीं, जब डायरेक्टर सुभाष घई ने उन्हें नोटिस किया था। उन्होंने फिल्म ‘परदेस’ से उन्हें ब्रेक दिया, जो साल 1997 में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान भी थे और फिल्म सुपरहिट रही थी।

लिएंडर पेस को किया था डेट

ariana chaudhry

अर्याना चौधरी

पर्सनल लाइफ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिमा ने टेनिस प्लेयर लिएंडर पेस को डेट किया था, लेकिन उन्हें प्यार में धोखा मिला। लिएंडर का रिया पिल्लई से अफेयर था, जिसकी वजह से महिमा ने उनसे ब्रेकअप कर लिया। उन्होंने बिजनसमैन बॉबी मुखर्जी से साल 2006 में शादी की, लेकिन कुछ समय बाद इनके रिश्ते में दरार आने लगी।

शादी के 16 साल बाद लिया तलाक



शादी के 16 साल बाद महिमा न पति बॉबी को तलाक दे दिया था। इसके पहले दोनों 2011 से अलग रह रहे थे। बताया जाता है कि दोनों के बीच काफी मतभेद थे। ये वक्त महिमा और उनके परिवार के लिए काफी दर्दभरा रहा। उनका बुरी तरह ऐक्सीडेंट भी हुआ था, जिसमें उनका चेहरा पूरी तरह बिगड़ गया था। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस हादसे, डिवॉर्स और बेटी की कस्टडी के बारे में खुलकर बात की थी।

लाडली की अकेले कर रही हैं परवरिश



महिमा अब सिंगल मदर हैं और अपनी लाडली की परवरिश अकेले कर रही हैं। वो बेटी संग खूब टाइम स्पेंड करती हैं और उनके साथ मजेदार फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। अर्याना फिलहाल पढ़ाई कर रही हैं और स्टार किड होने के बाद भी वो लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

Source link