Maharashtra Politics: गोंदिया जिला परिषद चुनाव में BJP को म‍िला NCP का साथ, क्या महाराष्ट्र में सियासी भूचाल का संकेत?

147
Maharashtra Politics: गोंदिया जिला परिषद चुनाव में BJP को म‍िला NCP का साथ, क्या महाराष्ट्र में सियासी भूचाल का संकेत?

Maharashtra Politics: गोंदिया जिला परिषद चुनाव में BJP को म‍िला NCP का साथ, क्या महाराष्ट्र में सियासी भूचाल का संकेत?

मुंबई: महाराष्‍ट्र की महा विकास आघाडी (Maha Vikas Aghadi) सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने बीजेपी से हाथ म‍िलाकर कांग्रेस को झटका द‍िया है। दरअसल गोंदिया जिला परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में NCP ने मंगलवार को प्रतिद्वंद्धी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ मिला लिया। इससे कांग्रेस उम्मीदवार की हार हो गई। इस पर बुधवार को महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने अपने सहयोगी दल एनसीपी पर पीठ में चाकू घोंपने का आरोप लगाया। पटोले ने कहा कि एनसीपी, कांग्रेस को सत्ता से दूर रखना चाहती है।

महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उदयपुर के चिंतन शिविर में वह पार्टी हाई कमान को एनसीपी के षडयंत्र के बारे में बताएंगे, जो ढाई साल से चल रहा है। पटोले ने कहा कि दोस्ती पूरी ईमानदारी से निभायी जानी चाहिए और दुश्मन सामने से वार करे यह बेहतर है। उन्होंने यह भी कहा कि महा विकास अघाड़ी बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए बनाया गया था।

Maharashtra Politics: … जब मोदी के प्रस्ताव को शरद पवार ने ठुकराया! एनसीपी संग मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बनाना चाहती थी बीजेपी

एनसीपी ने कांग्रेस के पीठ में घोंपा छूरा
कांग्रेस नेता ने कहा कि गठबंधन के बावजूद एनसीपी ने कांग्रेस को मालेगांव, भिवंडी और कई दूसरे जगहों पर नुकसान पहुंचाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनसीपी ने कांग्रेस के पीठ में छूरा घोंपा है।

गोंदिया जिला परिषद चुनाव में NCP के कदम से कांग्रेस की हार
दरअसल महाराष्ट्र में गोंदिया जिला परिषद के अध्यक्ष के चुनाव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को बीजेपी से हाथ मिला लिया। इससे कांग्रेस उम्मीदवार की हार हो गई। गोंदिया जिला परिषद चुनाव में बीजेपी के पंकज रहंगदले को अध्यक्ष और एनसीपी के यशवंत गुणवीर को उपाध्यक्ष चुना गया। बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस प्रत्याशी उषा मेंधे को पराजित किया। कांग्रेस को 13 वोट मिले जबकि बीजेपी को 40 वोट मिले।

दोनों दलों को वर‍िष्‍ठ नेताओं से म‍िला था आदेश
गुणवीर ने कांग्रेस के जितेंद्र कात्रे को हराया। 53 सदस्यीय गोंदिया जिला परिषद में बीजेपी के 26, कांग्रेस के 13, एनसीपी के छह, जनता की पार्टी के चार और दो निर्दलीय सदस्य हैं। दरअसल राज्य में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का महागठबंधन सत्ता में है। इस आश्चर्यजनक राजनीतिक गठजोड़ के संबंध में एनसीपी नेता राजेंद्र जैन और बीजेपी के रहंगदले ने दावा किया कि उन्होंने अपने-अपने दलों के वरिष्ठ नेताओं के निर्देशों का पालन किया।

राम कदम बोले- अदालत के झटके से टूट गया शिवसेना का अहंकार

भंडारा में कांग्रेस ने बीजेपी को द‍िया झटका
भंडारा जिला परिषद में कांग्रेस 21 सीट के साथ सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है। निकाय में कुल 52 सदस्य हैं। पड़ोसी भंडारा में पूर्व विधायक चरण वाघमारे के नेतृत्व में बीजेपी के पांच बागी सदस्यों ने कांग्रेस के उम्मीदवार गंगाधर जिबखते को जिला परिषद अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित कराने के लिए कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया। बीजेपी के बागी गुट के नेता संदीप टाले को भंडारा में जिला परिषद उपाध्यक्ष सदस्य चुना गया।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News