Maharashtra Politics: अजित पवार क्या बीजेपी में जाएंगे? महाराष्ट्र NCP चीफ जयंत पाटिल ने यह क्या कह दिया h3>
मुंबई:एनसीपी नेता अजित पवार के बीजेपी में जाने को लेकर बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मची हुई है। इसको लेकर महाराष्ट्र एनसीपी प्रमुख जयंत पाटिल ने साफ कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। यह महज अजित पवार और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। दरअसल राजनीतिक गलियारे में इस बात को लेकर चर्चा थी कि हो सकता है कि अजित पवार चाचा शरद पवार के विकल्पों को तलाश रहे हैं। जयंत पाटिल ने कहा कि ‘मुझे नहीं लगता कि अजित बीजेपी में शामिल होंगे। इस तरह की खबरों में बिल्कुल कोई दम नहीं है। नागपुर में एमवीए की रैली के दौरान मैं और अजित साथ थे। मेरी राय में अभी शिंदे-फडणवीस सरकार के पास पर्याप्त बहुमत है। उन्हें सरकार की स्थिरता के लिए अधिक विधायकों की आवश्यकता नहीं है।’
मुझे क्यों डर, लगता नहीं Ajit Pawar बीजेपी में जाएंगे, MVA में ‘दरार’ पर बोले Nana Patole
विधायकों की बैठक बुलाने को अजित ने किया खारिज
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने विधायकों की बैठक बुलाने की खबर को खारिज कर दिया। अजित ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि मैंने कोई बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को मुंबई में रहेंगे। पवार ने कहा कि, ‘मैं नियमित काम के लिए अपने कार्यालय में उपस्थित रहूंगा। मैंने विधायकों या अधिकारियों की कोई बैठक नहीं बुलाई है।’
उद्धव-शरद पवार के बीच अजित को लेकर चर्चा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की 11 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक हुई थी। इस दौरान चर्चा अजित के भाजपा में शामिल होने के कदम को लेकर इर्द-गिर्द घूमती रही। हालांकि तब कहा गया था कि चूंकि राकांपा सदस्यों और उनके परिवार के एक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। इसलिए वे अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस्तीफा दे सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर BJP का प्लान ‘बी’
राकांपा के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि भले ही अजित तत्काल भाजपा में शामिल नहीं हों। लेकिन शिवसेना मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद वह फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि अजित को लुभाने के लिए बीजेपी का प्लान ‘बी’ है। बीजेपी पश्चिमी महाराष्ट्र में एक मजबूत चेहरे की तलाश कर रही है। खासतौर पर कस्बा विधानसभा उपचुनाव में शर्मनाक हार के बाद ऐसा होना लाजमी है
राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News
मुझे क्यों डर, लगता नहीं Ajit Pawar बीजेपी में जाएंगे, MVA में ‘दरार’ पर बोले Nana Patole
विधायकों की बैठक बुलाने को अजित ने किया खारिज
बीजेपी में शामिल होने की अटकलों के बीच एनसीपी नेता अजित पवार ने विधायकों की बैठक बुलाने की खबर को खारिज कर दिया। अजित ने कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं है कि मैंने कोई बैठक बुलाई है। उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को मुंबई में रहेंगे। पवार ने कहा कि, ‘मैं नियमित काम के लिए अपने कार्यालय में उपस्थित रहूंगा। मैंने विधायकों या अधिकारियों की कोई बैठक नहीं बुलाई है।’
उद्धव-शरद पवार के बीच अजित को लेकर चर्चा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की 11 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ बैठक हुई थी। इस दौरान चर्चा अजित के भाजपा में शामिल होने के कदम को लेकर इर्द-गिर्द घूमती रही। हालांकि तब कहा गया था कि चूंकि राकांपा सदस्यों और उनके परिवार के एक वर्ग को निशाना बनाया जा रहा है। इसलिए वे अपनी और अपने परिजनों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इस्तीफा दे सकते हैं।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर BJP का प्लान ‘बी’
राकांपा के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि भले ही अजित तत्काल भाजपा में शामिल नहीं हों। लेकिन शिवसेना मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद वह फैसला करेंगे। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि अजित को लुभाने के लिए बीजेपी का प्लान ‘बी’ है। बीजेपी पश्चिमी महाराष्ट्र में एक मजबूत चेहरे की तलाश कर रही है। खासतौर पर कस्बा विधानसभा उपचुनाव में शर्मनाक हार के बाद ऐसा होना लाजमी है
News