Maharashtra flood: चिपलून में बाढ़ के बीच निभाया फर्ज, राजस्व के 9 लाख रुपये बचाने के लिए बस की छत पर घंटों बैठे रहे मैनेजर

79
Maharashtra flood: चिपलून में बाढ़ के बीच निभाया फर्ज, राजस्व के 9 लाख रुपये बचाने के लिए बस की छत पर घंटों बैठे रहे मैनेजर


Maharashtra flood: चिपलून में बाढ़ के बीच निभाया फर्ज, राजस्व के 9 लाख रुपये बचाने के लिए बस की छत पर घंटों बैठे रहे मैनेजर

हाइलाइट्स

  • महाराष्ट्र में पिछले हफ्ते बारिश और बाढ़ के चलते हादसों में अब तक 164 की मौत
  • बाढ़ के बीच बस डिपो के मैनेजर ने दैनिक परिवहन राजस्व विभाग की बड़ी राशि बचाई
  • बस डिपो मैनेजर अपनी टीम के साथ 7 घंटे तक पानी में डूबी एक बस की छत पर बैठे रहे

मुंबई
महाराष्ट्र के कई हिस्सों में पिछले हफ्ते बारिश और बाढ़ के चलते हादसों में अब तक 164 की जान जा चुकी है जबकि 100 लोग अभी भी लापता हैं। रत्नागिरी, कोल्हापुर, सांगली और रायगढ़ जैसे जिले अभी भी पानी में डूबे हुए हैं। रत्नागिरी के चिपलून में बारिश और बाढ़ से बेकाबू हालात के बीच एक बस डिपो के मैनेजर ने दैनिक परिवहन राजस्व विभाग की बड़ी राशि बचाई। इसके लिए वह अपनी टीम के साथ 7 घंटे तक एक बस की छत पर बैठे रहे।

पिछले हफ्ते गुरुवार को जब चिपलून में भारी बारिश के बाद पानी का स्तर बढ़ता जा रहा था, महाराष्ट्र राज्य परिवहन बस डिपो के मैनेजर सुबह साढ़े 4 बजे ऑफिस पहुंचे और 9 लाख रुपये के दैनिक राजस्व को पानी में बर्बद होने से बचाया। बारिश के चलते बस डिपो के आस-पास और पूरे इलाके में पानी भर गया।

Maharashtra Floods Video: हर ओर पानी ही पानी, ‘जल प्रलय’ ने महाराष्ट्र का कर दिया कैसा हाल!


बाढ़ से बचने के लिए बस की छत पर 9 घंटे बैठे रहे

इस दौरान मैनेजर रंजीत राजशिरके ने तरकीब निकाली और खुद के साथ पैसों को बचाने के लिए उन्हें पानी में डूबी बस की छत को ठिकाना बना लिया। रंजीत और उनकी टीम के छह सदस्य सुबह साढ़े पांच बजे बस की छत पर चढ़ गए और 7 घंटे तक वहीं बने रहे। उन्होंने रुपयों से भरे बैग को अपने पास ही रख लिया था। बाद में एनडीआरएफ की रेस्क्यू टीम ने उन्हें बचाया।

‘पानी का लेवल बढ़ रहा था और बस हिल रही थी’
रंजीत उस पल को याद करते हुए बताते हैं, ‘वह काफी डरावना था। ऐसा वक्त भी आया जब पानी का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया था और बस हिलने लगी थी। हमें डर लग रहा था कि किसी भी वक्त हम बस से गिर सकते हैं लेकिन हम मजबूती से वहीं चिपके रहे।’ राज्य सरकार अब रंजीत और उनकी टीम को सम्मानित करने की योजना बना रही है।

महाराष्ट्र बाढ़: जिंदगी बचाने के लिए होटल की छत पर खड़ा हो गया था डॉग, NDRF ने उसे बचाया, देखें वीडियो

सीएम ने हरसंभव मदद का किया वादा
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कोंकण क्षेत्र के रत्नागिरी जिले में भीषण बाढ़ से ग्रस्त चिपलून का दौरा किया था। इस दौरान उन्होंने वहां के निवासियों, कारोबारियों और दुकानदारों से बातचीत की थी। उन्होंने क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव मदद का वादा किया था।

अब तक 164 की मौत, 100 लापता
रायगढ़ जिले में 11 और वर्धा व अकोला में दो-दो लोगों के शव मिलने के बाद महाराष्ट्र में वर्षाजनित हादसों में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर सोमवार को 164 हो गई, जबकि 100 लोग अब भी लापता हैं। महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में पिछले हफ्ते भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई और भूस्खलन हुआ, जिसमें रायगढ़ जिले के तालिये गांव में हुआ सबसे घातक भूस्खलन भी शामिल है।

बाढ़ के बाद चिपलून बस स्टैंड का नजारा



Source link