Maharashtra Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना, एक दिन में गई 773 लोगों की जान; 66 हजार से ज्यादा नए केस

146
Maharashtra Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना, एक दिन में गई 773 लोगों की जान; 66 हजार से ज्यादा नए केस


Maharashtra Coronavirus Cases: महाराष्ट्र में कहर बरपा रहा कोरोना, एक दिन में गई 773 लोगों की जान; 66 हजार से ज्यादा नए केस

देशभर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है। रोजाना रिकॉर्ड्स मामले सामने आ रहे हैं। सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य की बात करें तो महाराष्ट्र में भी कई दिनों से 60 हजार से ज्यादा मामले रोजाना मिल रहे हैं। तमाम तरह की पाबंदियों को लागू करने के बाद भी संक्रमण के मामले में बड़ी कमी नहीं आ रही है। राज्य में शुक्रवार को भी 66 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। लेकिन सबसे डराने वाली बात यह है कि इतने ही समय में 773 लोगों की जान चली गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 66,836 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर  41,61,676 हो गई है। कुल 773 और लोगों की जान जाने के बाद यह आंकड़ा भी बढ़कर 63,252 पहुंच गया है। अभी तक 34,04,792 लोग बीमारी को हराकर ठीक हो चुके हैं। आज ठीक होने वालों की संख्या 74,045 रही है। राज्य में अभी तक 2,51,73,596 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है, जिसमें सिर्फ आज ही 277610 लोगों की टेस्टिंग की गई है।

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। 7199 नए मामले मिलने की वजह से कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,16,279 हो गई है। अभी तक शहर में 12655 लोगों की जान जा चुकी है, जिसमें 72 लोगों की मौत आज हुई है।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कहर के बीच पालघर जिले के विरार में शुक्रवार तड़के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित 14 मरीजों की मौत हो गई थी। 13 मरीजों की मौत आईसीयू में ही हो गयी जबकि एक मरीज की मृत्य दूसरे अस्पताल में ले जाने के दौरान हो गई। एसी में विस्फोट होने के बाद यह आग लगी और हादसे के वक्त अस्पताल में 83 मरीज मौजूद थे जिनमें से 17 मरीज आईसीयू में थे। टेलीविजन पर दिखाई जा रही तस्वीरों में आग के बाद धुएं से भर गए आईसीयू में अफरा-तफरी नजर आई जहां कुछ जगहों पर छत भी गिर गयी थी वहीं बेड एवं अन्य फर्नीचर बिखरे हुए थे और मृतकों के परिजन अस्पताल के बाहर रोते-बिलखते दिखे।





Source link