Maharashtra cabinet expansion: शिंदे-फडणवीस सरकार के सामने अब कैबिनेट विस्तार की परीक्षा, किसके पास होगा गृह विभाग?

92
Maharashtra cabinet expansion: शिंदे-फडणवीस सरकार के सामने अब कैबिनेट विस्तार की परीक्षा, किसके पास होगा गृह विभाग?

Maharashtra cabinet expansion: शिंदे-फडणवीस सरकार के सामने अब कैबिनेट विस्तार की परीक्षा, किसके पास होगा गृह विभाग?

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में 4 जुलाई को फ्लोर टेस्ट पास करने के बाद अब एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार को नई चुनौती से गुजरना है। महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद अब बारी कैबिनेट विस्तार की है। सूत्रों के मुताबिक, इस पर काम शुरू हो चुका है और नेताओं से बातचीत जारी है। मंत्रिमंडल विस्तार के दौरान गृह विभाग किसके पास रहेगा, इसे लेकर भी जद्दोजहद जारी है। यह मंत्रालय अमूनन सीएम के पास ही रहता है लेकिन बीजेपी तबके से इसे देवेंद्र फडणवीस को देने की चर्चा चल रही है।

गठबंधन में वरिष्ठ सहयोगी के रूप में देवेंद्र फडणवीस की अगुवाई वाली बीजेपी के साथ मंत्रिमंडल विस्तार एकनाथ शिंदे के लिए एक जटिल प्रकिया हो सकती है। दोनों ही तरफ अनुभवी और मंत्रिपद के लिए योग्य उम्मीदवार हैं। मुख्यमंत्री सहित महाराष्ट्र मंत्रिपरिषद की संख्या 43 है।

बीजेपी कोटे से 28 मंत्री बन सकते हैं
सूत्रों के अनुसार, कैबिनेट विस्तार पर चर्चा शुरू हो गई है और उम्मीदवारों से बात की जा रही है। कैबिनेट विस्तार की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इसके अनुसार, बीजेपी कोटे से 28 मंत्री बनाए जाएंगे जिनमें से 8 राज्यमंत्री होंगे। बीजेपी को गृह, वित्त, पीडब्ल्यूडी, हाउसिंग, ऊर्जा, ग्राम विकास, खेल और राजस्व जैसे अहम मंत्रालय मिल सकते हैं।

बीजेपी के अंदरूनी सूत्र के अनुसार, पार्टी के केंद्रीय हाईकमान की कैबिनेट विस्तार में विशेष भूमिका होगी। बीजेपी और शिंदे गुट के बीच सत्ता की हिस्सेदारी सुचारू रूप से सुनिश्चित करने और पूरी प्रक्रिया में किसी भी कमी को दूर करने का ध्यान रखा जाएगा।

मेरिट के आधार पर शॉर्टलिस्ट होंगे उम्मीदवार
महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार 2024 लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिस्तरीय पदों के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए ‘मेरिट’ एक प्रमुख मानदंड होगा। इसी के साथ क्षेत्रीय और जातिगत फैक्टर भी शिंदे-फडणवीस के मंत्रिमंडल में अहम पैरामीटर होंगे।

किसे मिलेगी गृह विभाग की कमान?
बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारी के अनुसार, ‘मुख्यमंत्री विशेषकर गृह विभाग को अपने पास रखते हैं लेकिन चूंकि बीजेपी ने एकनाथ शिंदे को सीएम पद स्वीकार किया है, ऐसे में हम डेप्युटी सीएम देवेंद्र फडणवीस के पास गृह विभाग को रखना चाहेंगे। हालांकि, इन प्रस्तावों के पक्ष और विपक्ष पर चर्चा जारी है, साथ ही सेंट्रल हाईकमान से अंतिम मंजूरी का भी इंतजार है।’

शिंदे गुट की अलग राय
महाराष्ट्र के नवगठित गठबंधन के अंदर दो मत सामने आ रहे हैं। शिवसेना के बागी गुट के एक वर्ग का मानना है कि ‘अगर शिंदे को उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना से लड़ने और खत्म करने का बड़ा काम सौंपा गया है, तो क्या उन्हें गृह विभाग सौंपने से मदद नहीं मिलेगी।’ पिछले कई दशकों में महाराष्ट्र में लगभग सभी गठबंधन सरकारों में गृह विभाग हमेशा विवाद का एक प्रमुख कारण रहा है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News