Maharashtra Breaking: अजित दादा के कड़े सवाल पूछने से नाराज हुए मुख्यमंत्री, बैठक में बहस होते ही भागे फडनवीस!

9
Maharashtra Breaking: अजित दादा के कड़े सवाल पूछने से नाराज हुए मुख्यमंत्री, बैठक में बहस होते ही भागे फडनवीस!

Maharashtra Breaking: अजित दादा के कड़े सवाल पूछने से नाराज हुए मुख्यमंत्री, बैठक में बहस होते ही भागे फडनवीस!

मुंबई: महाराष्‍ट्र की राजनीत‍ि में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गढ़ ठाणे के एक अस्पताल में 24 मरीजों की मौत पर मामला गरमा गया। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उपमुख्यमंत्री अजित पवार और मुख्यमंत्री के बीच ‘कड़ी’ बातचीत हुई है। उप मुख्यमंत्री पवार ने एक बैठक के दौरान मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सीधे पूछा, ‘आपके थाने में इतनी मौतें कैसे हो गईं?’ उस वक्त जब शिंदे भी उसी अंदाज में पवार को जवाब देने लगे तो माना जा रहा है कि उस वक्त किनारे पर मौजूद उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने समय रहते हस्तक्षेप किया और मामले को वहीं रोक दिया।

दरअसल मंत्रियों की एक निजी बैठक हुई। राज्य में अलग-अलग मुद्दों, योजनाओं और फैसलों को लेकर चर्चा चल रही थी। इस मौके पर सभी मंत्री मौजूद रहे। वहीं, अजित पवार ने ठाणे के कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में हुई मौतों का मुद्दा उठाया। पवार ने मुख्यमंत्री से कहा कि सावधानी बरतनी चाहिए। घटना गंभीर है। समझा जाता है कि बैठक में मौजूद मंत्री कुछ देर के लिए अजित पवार के इस रवैये से हैरान रह गए क्योंकि उन्होंने सीधे राज्य के मुखिया से सवाल पूछ लिया।

बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में अब जोर आएगा, राहुल गांधी की संसद में वापसी पर संजय राउत का बयान


फडणवीस ने मामले से ध्‍यान हटाया

मुख्यमंत्री ने पवार को ठाणे अस्पताल में हुई घटना की पूरी जानकारी दी। मरीजों की मौत कैसे हुई? कितने मरीज गंभीर हालत में थे, कितने मरीज अंतिम समय में अस्पताल आए? समझा जाता है कि शिंदे ने अस्पताल पर तनाव आदि की जानकारी देकर पवार के सवालों का जवाब दिया। इस बैठक में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस मौजूद थे। जाहिर है फडनवीस को यह अहसास हुआ कि कहीं यह विषय कोई अलग मोड़ न ले ले, उन्होंने तुरंत दूसरा विषय लेकर मूल विषय से सबका ध्‍यान हटाया।

Sharad Pawar: ED के डर से साथियों ने बदली राह, ऐसे ही लोग कायरता को देंगे जगह… शरद पवार का हमला
शिवसेना के मंत्री, विधायक परेशान
हालांकि, यह भी माना जा रहा है कि अजित पवार के इस सवाल से शिवसेना के मंत्री और विधायक नाराज हैं। शिव सेना के विधायक निजी तौर पर टिप्पणी कर रहे हैं कि ‘अजित पवार जब महाविकास अघाड़ी में थे तब भी उन्हें समस्या थी और अब भी समस्या है। एक तरफ जहां पूरे महाराष्ट्र में अजित पवार के समर्थक अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने के बैनर लगा रहे हैं। वहीं अब इस तरह का विवाद शुरू होने से अधिकारियों और बीजेपी विधायकों और नेताओं के बीच यह चर्चा भी शुरू हो गई है कि सरकार में संतुलन बनाए रखने की जिम्मेदारी अब देवेंद्र फडणवीस की है।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News