Madhya Pradesh News : मुझे टाइम देते तो मैं सबका पैसे लौटा देता… करोड़ों के कर्ज में डूबे युवक ने नर्मदा नदी में लगाई छलांग h3>
खंडवा : जिले के एक युवक की आत्महत्या (youth made video before suicide) करने की खबर ने हंगामा मच गया है। बताया जा रहा है कि युवक ने पैसे डबल करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये (Khandwa Youth juned immersed in crores) ले रखे थे लेकिन पैसे वापस नहीं कर पाया तो उसने घातक कदम उठा लिया है। खुदकुशी से पहले युवक ने एक वीडियो बनाया है। उसके बाद नर्मदा नदी में छलांग लगा दी (Khandwa Youth juned jumped in narmada river) है। युवक की बॉडी अभी तक नहीं मिली है। पुलिस युवक की तलाश कर रही हैं। युवक वीडियो में कह रहा है कि मैं सभी लोगों के पैसे वापस करने वाला था लेकिन लोगों ने बहुत परेशान किया। इसलिए मैं यह खतरनाक कदम उठा रहा हूं।
खबर के अनुसार खंडवा के घासपुरा क्षेत्र में रहने वाले जुनेद शेख ने मोटक्का में नर्मदा नदी पर बने एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगा दी। पुल से कूदने के पहले जुनेद ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें वह बोलते सुना जा सकता है कि वह क्यों आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा है। जुनेद अपने वीडियो में कह रहा है कि असलाम वालेकुम (गहरी सांस लेता है )थक गया हूं मैं इस दुनिया से। ….. (रोते हुए ) सबके पैसे देना वाला था। आज नहीं तो कल दे देता मैं सबके पैसे। बहुत परेशान कर दिया मेरे को। जिंदगी को यहीं खत्म करने जा रहा हूं मैं। वह कहता है कि जितने भी लोगों को मेरे से पैसे लेना था। ….. अगर मुझे टाइम देते तो में देता पैसे। मैंने जी ली मेरी जिंदगी जितनी थी। मेरे बच्चों का ध्यान रखना। …. मेरी बॉडी मिलने के बाद मुझे महू में दफना देना और मेरे बच्चों का ध्यान रखना।
युवक ने यह वीडियो अपने परिचितों को सेंड किया था, इसके बाद लोगों को घटना के बारे में जानकारी मिली है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना स्थल के पास से जुनेद के जूते और वन विभाग का मोनो लगी कार मिली है। वहीं, युवक के एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाने की खबर मिलते ही मोटक्का चौकी और ओंकारेश्वर थाने की पुलिस एक्टिव हो गई।
ओंकारेश्नर थाने के एएसआई लखनलाल मालवीय ने बताया कि जैसे ही इस घटना की सूचना मिली गोताखोरों की मदद से नर्मदा में छलांग लगाने वाले युवक की तलाश जारी कर दी है। अभी तक युवक की बॉडी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि छलांग लगाने वाला युवक खंडवा के घासपुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है, उसने छलांग क्यों लगाई इसका कारण अभी अज्ञात है।
कर्जदारों में मचा हड़कंप
जुनेद के नर्मदा नदी में छलांग लगाने और उसके सुसाइड के पहले वीडियो जारी करने से जुनेद को कर्जा देने वालों में अब हड़कंप मच गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार जुनेद ने व्यपार में पैसे लगाने और पैसे डबल करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की रकम उधार ले रखी थी। जुनेद को पैसा देने वालो में शहर के नामचीन लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने जुनेद को लाखों रुपये उधार दिए थे।
उमध्यप्रदेश की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Madhya Pradesh News
खबर के अनुसार खंडवा के घासपुरा क्षेत्र में रहने वाले जुनेद शेख ने मोटक्का में नर्मदा नदी पर बने एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगा दी। पुल से कूदने के पहले जुनेद ने एक वीडियो भी बनाया था, जिसमें वह बोलते सुना जा सकता है कि वह क्यों आत्महत्या जैसा कदम उठा रहा है। जुनेद अपने वीडियो में कह रहा है कि असलाम वालेकुम (गहरी सांस लेता है )थक गया हूं मैं इस दुनिया से। ….. (रोते हुए ) सबके पैसे देना वाला था। आज नहीं तो कल दे देता मैं सबके पैसे। बहुत परेशान कर दिया मेरे को। जिंदगी को यहीं खत्म करने जा रहा हूं मैं। वह कहता है कि जितने भी लोगों को मेरे से पैसे लेना था। ….. अगर मुझे टाइम देते तो में देता पैसे। मैंने जी ली मेरी जिंदगी जितनी थी। मेरे बच्चों का ध्यान रखना। …. मेरी बॉडी मिलने के बाद मुझे महू में दफना देना और मेरे बच्चों का ध्यान रखना।
युवक ने यह वीडियो अपने परिचितों को सेंड किया था, इसके बाद लोगों को घटना के बारे में जानकारी मिली है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। घटना स्थल के पास से जुनेद के जूते और वन विभाग का मोनो लगी कार मिली है। वहीं, युवक के एक्वाडक्ट पुल से छलांग लगाने की खबर मिलते ही मोटक्का चौकी और ओंकारेश्वर थाने की पुलिस एक्टिव हो गई।
ओंकारेश्नर थाने के एएसआई लखनलाल मालवीय ने बताया कि जैसे ही इस घटना की सूचना मिली गोताखोरों की मदद से नर्मदा में छलांग लगाने वाले युवक की तलाश जारी कर दी है। अभी तक युवक की बॉडी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने बताया कि छलांग लगाने वाला युवक खंडवा के घासपुरा क्षेत्र का बताया जा रहा है, उसने छलांग क्यों लगाई इसका कारण अभी अज्ञात है।
कर्जदारों में मचा हड़कंप
जुनेद के नर्मदा नदी में छलांग लगाने और उसके सुसाइड के पहले वीडियो जारी करने से जुनेद को कर्जा देने वालों में अब हड़कंप मच गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार जुनेद ने व्यपार में पैसे लगाने और पैसे डबल करने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की रकम उधार ले रखी थी। जुनेद को पैसा देने वालो में शहर के नामचीन लोग भी शामिल हैं, जिन्होंने जुनेद को लाखों रुपये उधार दिए थे।