Madhya Pradesh: उमा भारती के गांव में युवक की हत्या, हंगामे के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती

74580
Madhya Pradesh: उमा भारती के गांव में युवक की हत्या, हंगामे के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती


Madhya Pradesh: उमा भारती के गांव में युवक की हत्या, हंगामे के बाद भारी पुलिस बल की तैनाती

टीकमगढ़: पूर्व सीएम उमा भारती (uma bharati village) के गांव में व्यक्ति की हत्या से तनाव का माहौल है। इसके बाद गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती है। बताया जा रहा है कि बार-बार झूठी शिकायत करने से परेशान आरोपियों ने एक व्यक्ति की लाठी-डंडों से हत्या कर दी। टीकमगढ़ एसडीओपी बीडी त्रिपाठी ने बताया कि बीजेपी नेता उमा भारती के पैतृक गांव डूडा का रहने वाला राजू 10 आरोपियों की लगातार झूठी शिकायत थाने में कर रहा था। इससे परेशान होकर सभी आरोपियों ने लाठी डंडे से मारपीट की। इससे उसकी मौत हो गई है।

मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। टीकमगढ़ एसडीओपी बीडी त्रिपाठी ने बताया कि डूडा गांव के रहने वाले राजू लोधी गांव के ही लोगों की पुलिस में लगातार झूठी शिकायत दर्ज कर रहा था। गांव के सभी लोग राजू के इस हरकत से परेशान थे। राजू अपने खेत पर जा रहा था तो गांव के ही सुखदीन सहित 10 लोगों ने उसे घेर कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इसके बाद उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया।

इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई है। इसके बाद पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही दावा किया है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द हो जाएगी। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। इसके बाद भारी संख्या में वहां पुलिस बल की तैनाती है। पीएम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस की टीमें लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

इसे भी पढ़ें
MP : टीकमगढ़ में बंधक बनाकर युवती से गैंग रेप, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार



Source link