PNB Scam: Mehul Choksi पर फिल्म बनाएंगे Madhur Bhandarkar! ट्वीट करके फैंस को दिया बड़ा हिंट
नई दिल्ली: पंजाब नेशनल बैंक स्कैम मामले में मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) डोमिनिका की पुलिस की गिरफ्त में है. मेहुल को भारत लाने की कोशिश लगातार जारी है. करोड़ों का घोटाला करके फरार हुए मेहुल की कहानी काफी फिल्मी लगती है और बहुत संभव है कि आने वाले वक्त में दर्शकों को मेहुल की जिंदगी पर आधारित कोई फिल्म या वेब सीरीज देखने को मिल जाए.
मधुर बना सकते हैं फिल्म या सीरीज
फैशन (Fashion), चांदनी बार (Chandani Baar) और ट्रैफिक सिग्नल (Traffic Signal) जैसी फिल्में बना चुके मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने मेहुल चौकसी पर इस तरह का कोई प्रोजेक्ट बनाए जाने की बात में रुचि दिखाई है. मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) की गर्लफ्रेंड द्वारा उन पर लगाए गए गंभीर आरोपों और खुलासों की खबर को रीट्वीट करते हुए मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) ने लिखा, ‘इस कहानी को सीधे तौर पर किसी फिल्म या छोटी वेब सीरीज में बनाया जा सकता है.’ अपनी बात लिखने के साथ ही मधुर ने एक इमोजी भी बनाया है.
बारबरा को राज बताया था नाम
बता दें कि एक तरफ जहां मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) को भारत लाए जाने की कोशिशें जारी हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी गर्लफ्रेंड बारबरा जराबिका ने सामने आकर कहानी को बिलकुल नया मोड़ दे दिया है. एक इंटरव्यू में बारबरा ने कहा है कि वह मेहुल चौकसी (Mehul Choksi) की दोस्त थीं और मेहुल ने बातचीत में खुद का नाम बारबरा को राज बताया था.
सामने आई बारबरा की चैट
बारबरा ने बताया कि मेहुल (Mehul Choksi) धीरे-धीरे अपनी दोस्ती बढ़ाते गए और फिर फ्लर्ट करना शुरू करने के साथ उन्हें डायमंट और महंगे ब्रेसलेट तोहफे में दिए. मेहुल की गर्लफ्रेंड ने एक व्हाट्सएप चैट भी रिवील की है जिसमें उन्होंने मेहुल (Mehul Choksi) का नाम ‘राज न्यू’ नाम से सेव किया हुआ है और चैट में राज बारबरा को मनाने की कोशिश करता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: विधानसभा सदस्य या विधान परिषद सदस्य में कौन ज्यादा powerful है ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.