Madhepura samachar: भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या

40
Madhepura samachar: भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या

Madhepura samachar: भतीजे ने चाचा की गोली मारकर की हत्या


Madhepura news: बिहार के मधेपुरा में कारोबारी प्रतिस्पर्धा में भतीजे ने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक से आकर आरोपियों ने गोली मारी। गोली लगने के बाद मोहन कुमार को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

 

मधेपुरा: व्यापारिक प्रतिस्पर्धा में भाई बना भाई के जान का दुश्मन बन गया। भतीजे ने चाचा की गोली मार कर हत्या कर दी। मधेपुरा में निजी लैब संचालक की गोली मारकर हत्या हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चला रही है। बीती रात मधेपुरा सदर अनुमंडल के मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा में एक निजी लैब संचालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप रिश्ते में मौसेरे पर ही लगी है।घटना के संबंध में मृतक के भाई संदीप कुमार ने बताया कि बीती रात मोहन कुमार कुमारखंड से अपने पैथोलोजी लैब से वापस घर आ रहा था। इसी दौरान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जोरगामा और तमौट परसा गांव के मुख्य ग्रामीण सड़क पर पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी। बताया जा रहा है कि मृतक लैब संचालक मोहन कुमार कुमारखंड से लैब बंद कर बाइक से अपने घर तमौट परसा गांव लौट रहा था। बाइक पर दो भाई सवार थे, लेकिन जोरगामा और परसा गांव जाने वाली सड़क पर पीछे से बाइक पर सवार दो लोग आए ओर उसे आवाज देकर रोक लिया। साइन में गोली मार कर फरार हो गए।
Bihar Top 10: भोजपुर में गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत, वैशाली पुलिस ने 7 अपराधियों को किया गिरफ्तार..पढ़ें बड़ी खबरें
वहीं गंभीर रूप से घायल मोहन कुमार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के भाई ने बताया कि मोहन कुमारखंड में अपने मौसेरे भाई संजय यादव के साथ 10 साल से पैथोलोजी लैब पर काम कर रहा था। जब वह पूरा काम सीख लिया तो कुमारखंड में ही अपना अलग लैब जनवरी माह में खोल लिया। तब से संजय उसे जान से मरने की धमकी दे रहा था। इस संबंध में एसडीपीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता में भाई ने ही अपने मौसेरे भाई की हत्या की है। उसके मौसेरा भाई और अन्य आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है, बहुत जल्द आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी।

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

बिहार की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Delhi News