Lucknow Nikay: टिकट के बंटवारे में परिवारवाद की छाया! लखनऊ में BJP ने 17 पूर्व पार्षदों के रिश्तेदारों को दिया टिकट

23
Lucknow Nikay: टिकट के बंटवारे में परिवारवाद की छाया! लखनऊ में BJP ने 17 पूर्व पार्षदों के रिश्तेदारों को दिया टिकट

Lucknow Nikay: टिकट के बंटवारे में परिवारवाद की छाया! लखनऊ में BJP ने 17 पूर्व पार्षदों के रिश्तेदारों को दिया टिकट

लखनऊ:भाजपा ने लखनऊ के 110 वॉर्डों के पार्षद प्रत्याशियों की सूची रविवार को जारी कर दी। इसमें बड़ी संख्या में पूर्व पार्षद और पार्टी नेताओं की पत्नी, बेटे, मां और भाई को टिकट मिले हैं। कई महिला आरक्षित सीटों पर भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ताओं को दरकिनार कर पदाधिकारियों के घर की महिलाओं के नाम पर मुहर लगा दी गई। पार्टी के फैसले से नाराज कुछ पूर्व पार्षदों ने निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया तो कुछ सपा और कांग्रेस में ठौर तलाशने में जुटे गए।पति नहीं तो पत्नी, बेटा नहीं तो मां, घर में रहेगी पार्षदी
पिछले नगर निगम चुनाव में 57 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीते थे। इनमें 16 सीटें ऐसी हैं, जिनका आरक्षण बदलने पर किसी दूसरे कार्यकर्ता के बजाय पूर्व पार्षद की पत्नी, बेटे, मां या भाई को टिकट मिला है। वहीं, जिन 53 सीटों पर बीजेपी पिछला चुनाव हारी थी, उनमें महिला आरक्षित सीटों पर पार्टी पदाधिकारियों की पत्नियों को तवज्जो दी गई है। सूत्रों के मुताबिक, महिला मोर्चा की एक भी पदाधिकारी को टिकट नहीं मिला है।

10 वॉर्डों में पत्नियों को टिकट

– बाबू कुंज बिहारी वॉड से पूर्व पार्षद सुधीर कुमार मिश्र की पत्नी सरिता मिश्रा
– विद्यावती प्रथम से पूर्व पार्षद विमल तिवारी की पत्नी प्रतिमा तिवारी
– कुंवर ज्योति प्रसाद से पूर्व पार्षद शिवपाल सावरिया की पत्नी गौरी सांवरिया
– गुरुगोविंद सिंह वॉर्ड से पूर्व पार्षद श्रवण नायक की पत्नी नूतन नायक
– इंदिरा प्रियदर्शिनी से पूर्व पार्षद राम कुमार वर्मा की पत्नी कल्पना वर्मा
– हुसैनाबाद से पूर्व पार्षद फैसल अली खां की पत्नी लुबना अली खान
– राजाजीपुरम से पूर्व पार्षद राजीव कृष्ण त्रिपाठी की पत्नी कौमुदी त्रिपाठी
– न्यू हैदरगंज प्रथम से पूर्व पार्षद विजय कुमार गुप्ता की पत्नी रजनी गुप्ता
– भवानीगंज से पूर्व पार्षद संतोष कुमार राय की पत्नी रीता राय
– इंदिरा नगर से पूर्व पार्षद वीरेंद्र कुमार वीरू की पत्नी पूजा जसवानी

5 वॉर्डों में पति फिर मैदान में
– मनकामेश्वर वार्ड से पूर्व पार्षद रेखा रोशनी के पति रंजीत
– चिनहट 2 से पूर्व पार्षद सावित्री वर्मा के पति शैलेंद्र वर्मा
– शंकरपुरवा 3 से पूर्व पार्षद हेमा सनवाल के पति उमेश चंद्र सनवाल
– चिनहट 1 से पूर्व पार्षद स्नेहलता राय के पति अरुण राय
– यदुनाथ सान्याल से पूर्व पार्षद सुनीता सिंघल के पति विनोद कृष्ण सिंघल

एक वॉर्ड में मां तो एक में बेटे को टिकट

– रफी अहमद किदवई वार्ड से पूर्व पार्षद राम कृष्ण यादव की मां मालती यादव
– ऐशबाग से पूर्व पार्षद ऊषा शर्मा के बेटे और बीजेपी नेता साकेत शर्मा के भाई संदीप शर्मा

स्क्रीनिंग कमिटी में सांसद को तवज्जो नहीं
नगर निगम के 27 वॉर्ड और 10 नगर पंचायत सीटें मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र में आती हैं। इन सीटों का टिकट तय करने में क्षेत्रीय सांसद की पसंद-नापसंद अहम मानी जाती है। इसके बावजूद टिकट तय करने के लिए हुई दो बैठकों में यहां के सांसद कौशल किशोर कहीं नहीं दिखे। स्क्रीनिंग कमिटी की पहली बैठक 13 अप्रैल को हुई, लेकिन ठीक बैठक के वक्त वह कालीचरण पीजी कॉलेज में सीएम के कार्यक्रम में व्यस्त थे। वहीं, 14 अप्रैल को बैठक के वक्त पार्टी के कार्यक्रम में शामिल थे। सूत्रों के मुताबिक, सांसद ने बैठक का समय बदलने का अनुरोध किया था, लेकिन कमिटी ने इसे नहीं माना।

टिकट कटा तो विरोध में चुनाव लड़ने का ऐलान
भाजपा मैथिलीशरण गुप्ता वॉर्ड से पिछला चुनाव जीतने वाले दिलीप कुमार श्रीवास्तव का टिकट काट दिया। लिस्ट जारी होने के बाद दिलीप ने निर्दल लड़ने का ऐलान करते हुए फॉर्म खरीद लिया। वहीं, लेबर कॉलोनी वॉर्ड से पिछली बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाले राजेश कुमार मालवीय को भी इस बार टिकट नहीं मिला। दीपक ने भी भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है।

पहले टिकट दिया, फिर जॉइन करवाया
भाजपा ने पार्षद प्रत्याशियों की सूची दोपहर करीब तीन बजे जारी की। इसमें मोतीलाल नेहरू वॉर्ड से सपा पार्षद रहे सुरेंद्र सिंह राजू गांधी की पत्नी चरनजीत सिंह गांधी, रामजीलाल नगर सरदार पटेल वॉर्ड से कांग्रेस के टिकट पर तीन बार के पार्षद गिरीश मिश्र की पत्नी संध्या मिश्र और लेबर कॉलोनी वॉर्ड से सपा के टिकट पर पिछला चुनाव जीतने वाले अजय दीक्षित का नाम था। लिस्ट जारी होने के बाद शाम 7 बजे इन पांचों को भाजपा अवध क्षेत्र के निराला नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई।

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News