Lucknow News: 1200 की नौकरी से की थी शुरुआत…पूर्व मंत्री के पिता ने कैसे बना लिए 254 करोड़?

152
Lucknow News: 1200 की नौकरी से की थी शुरुआत…पूर्व मंत्री के पिता ने कैसे बना लिए 254 करोड़?


Lucknow News: 1200 की नौकरी से की थी शुरुआत…पूर्व मंत्री के पिता ने कैसे बना लिए 254 करोड़?

हाइलाइट्स

  • लखनऊ के करियर मेडिकल कॉलेज के मालिक की जब्त होगी संपत्ति
  • 254 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त करने का कमिश्नर ने दिया आदेश
  • 1988 में महज 1200 रुपये महीने की नौकरी से अजमत ने की थी शुरुआत
  • अजमत अली पर मड़ियांव कोतवाली में 8 और बेटे इकबाल पर 3 केस दर्ज

लखनऊ
33 साल पहले महज 1200 रुपये से उस शख्स ने नौकरी की शुरुआत की थी। लेकिन देखते ही देखते मिल्कियत दो अरब के पार पहुंच गई। हम बात कर रहे हैं पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री इकबाल अली के पिता अजमत अली की। लखनऊ के मड़ियांव स्थित करियर मेडिकल कॉलेज के मालिक अजमत अली और उनके बेटे इकबाल की 2.54 अरब की चल-अचल संपत्ति जब्त की जाएगी। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया।

2.54 करोड़ की चल-अचल संपत्ति जब्त करने का आदेश
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि चार जुलाई 2020 को इंस्पेक्टर विपिन कुमार सिंह ने मड़ियांव के घैला गांव निवासी अजमत अली और बेटे इकबाल के खिलाफ यूपी गैंगस्टर ऐक्ट के तहत केस दर्ज करवाया था। दोनों पर अवैध रूप से सरकारी जमीनों पर कब्जा कर करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने का आरोप लगा था। इसी मामले में सोमवार को पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने गैंगस्टर ऐक्ट की धारा 14(1) के तहत अजमत और इकबाल की 2 अरब 54 करोड़ 45 लाख 2 हजार 951 रुपये की चल-अचल संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया है।

Lucknow News: कैरियर कान्वेंट के मालिक और SP के पूर्व मंत्री मो. इकबाल की 2.54 अरब की संपत्ति कुर्क

काली कमाई का ‘कुबेर’ निकला एमपी में PWD विभाग का इंजीनियर, संपत्ति देख फटी रह गईं आंखें

इन्हें किया जाएगा अटैच
करियर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ऐंड हॉस्पिटल (एकेडमिक ब्लॉक, हॉस्पिटल ब्लॉक/कैंपस), एमबीबीएस बॉयज हॉस्टल, करियर पीजी इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंस ऐंड हॉस्पिटल (डेंटल कॉलेज/डेंटल हॉस्पिटल/नर्सिंग कॉलेज/स्टेडियम/इंटर्न ब्यॉज हॉस्टल/कैंपस), बीडीएस गर्ल्स हॉस्टल, बीडीएस बॉयज हॉस्टल, एमबीबीएस गर्ल्स हॉस्टल, नर्सेस हॉस्टल, डॉक्टर रेजिडेंस हॉस्टल, इंटर्न पीजी गर्ल्स हॉस्टल, कैंटीन/मेस, डेंटल कॉलेज परिसर में एसटीपी, ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र मुतक्कीपुर, दो मंजिला अधूरा निर्माण, करियर कॉन्वेंट कॉलेज विकासनगर, अर्द्धनिर्मित दो मंजिला ढांचा (घैला स्थित), अलीनगर स्थित जमीन, चार बैंकों में जमा 77,35,530 रुपये, बस, क्वालिस, इनोवा, फॉर्च्यूनर और एक आउडी कार।

खनन घोटाले के आरोपी गायत्री प्रजापति ने काली कमाई के जरिए अमेठी से गोवा तक बनाई संपत्तियां? ED करेगी पूछताछ
1200 की नौकरी से की थी शुरुआत
पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि आरोपी अजमत अली एक सामान्य परिवार से संबंध रखता है। 1988 में उसने महज 1200 रुपये प्रतिमाह के वेतन पर एक छोटी से नौकरी शुरुआत की थी। इसके बाद शिवपुरी इलाके में एक छोटा सा स्कूल खोला था। वर्ष 1995 करियर कॉन्वेंट एजुकेशनल ऐंड चैरिटेबिल ट्रस्ट का गठन किया। इसके बाद ट्रस्ट की आड़ में जमीन कब्जा कर रुपये कमाने शुरू किए। 1998 से 2000 के बीच करियर कॉन्वेंट कॉलेज की स्थापना की। फिर सरकारी जमीन पर कब्जा करके 2007 में करियर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस और हॉस्पिटल बनाया। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि अजमत अली के खिलाफ मड़ियांव कोतवाली में आठ और उसके बेटे इकबाल के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।

AZMAT ALI

आरोपी अजमत अली



Source link