Lucknow Assembly Election: बख्शी का तालाब विधानसभा में सबसे ज्यादा 69 फीसदी हुआ मतदान, उत्तर, पश्चिम और मलिहाबाद में घटा प्रतिशत

52
Lucknow Assembly Election: बख्शी का तालाब विधानसभा में सबसे ज्यादा 69 फीसदी हुआ मतदान, उत्तर, पश्चिम और मलिहाबाद में घटा प्रतिशत

Lucknow Assembly Election: बख्शी का तालाब विधानसभा में सबसे ज्यादा 69 फीसदी हुआ मतदान, उत्तर, पश्चिम और मलिहाबाद में घटा प्रतिशत

लखनऊ : राजधानी की पांच शहरी और चार ग्रामीण विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को करीब 61 फीसदी मतदान हुआ। पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार 2.55 फीसदी ज्यादा मतदान हुआ है। इसके साथ ही लखनऊ फर्स्ट क्लास पास हो गया। हालांकि इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने 80 फीसदी पाने का लक्ष्य रखा था। इसके लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया था। इसका असर बुधवार को शहर के पोलिंग बूथों पर नजर भी आया। जिला प्रशासन की तरफ से देर रात तक जारी आंकड़ों के मुताबिक सबसे ज्यादा 69 फीसदी मतदान बख्शी का तालाब विधानसभा में दर्ज किया गया है। अब इस बढ़े हुए मतदान को लेकर लोगों राजनीतिक जानकारी गुणा गणित लगा रहे हैं। कोई इसे बीजेपी के लिए फायदेमंद बता रहा है तो कोई सपा के लिए। नतीजा क्या होगा यह दस मार्च को सामने आएगा।

लखनऊ की उत्तर, पश्चिम और मलिहाबाद विधानसभा सीटों को छोड़कर बाकी सात विधानसभा सीटों पर पिछले चुनावों की तुलना में इस बार 1.64 से लेकर 2.87 फीसदी तक वोट प्रतिशत में इजाफा हुआ है। चुनाव आयोग की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में इस बार बीकेटी में 2.12, मोहनलालगंज में 2.24, सरोजनीनगर में 1.73, कैंट में 2.64, मध्य में 2.87 और पूर्व में 1.64 फीसदी मतदान ज्यादा हुआ है। मतदान प्रतिशत में हुई इस बढ़ोत्तरी को हर दल अपने लिए फायदा बता रहा है। एक तरफ जहां बीजेपी रणनीतिकार मतदान बढ़ने को अपने लिए फायदा बता रहे हैं वहीं, विपक्ष इसे सरकार के खिलाफ जनता की नाराजगी के तौर पर देख रहा है।

वोटिंग संग बढ़ी धड़कनें

लखनऊ की नौ सीटों के लिए मतदान संग सभी दलों के प्रत्याशियों की धड़कनें भी बढ़ गई हैं। आंकड़ों पर गौर करें तो हर बार मतदान बढ़ने से सीटों के नतीजों पर उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं। साल 2007 की तुलना में साल 2012 के विधानसभा चुनाव में 20 फीसदी के करीब मतदान बढ़ा था। इसका असर यह हुआ कि सपा ने नौ में से सात सीटें जीत ली थीं। वहीं साल 2017 में साल 2012 की तुलना में 1.72 फीसदी मतदान ज्यादा हुआ और बीजेपी ने नौ में से आठ सीटें अपने पाले में करने में सफल रही। ऐसे में इस बार 2.55 फीसदी वाटिंग बढ़ने से किस सीट का ऊंट किस करवट बैठेगा? इसे लेकर प्रत्याशी अभी से अपना अपना आकलन करने में जुट गए हैं।

विधानसभा साल 2007 साल 2012 साल 2017 साल 2022
बीकेटी 34.80 67.72 66.88 69.25
मोहनलालगंज 42.90 64.72 65.24 67.48
सरोजनीनगर 43.56 59.27 58.35 60.10
कैंट 29.65 50.56 50.93 53..57
मध्य 28.36 50.95 53.15 56.02
पूर्व 31.54 53.13 53.62 55.26
उत्तर 50.26 56.26 55.50
पश्चिम 27.88 49.98 56.10 54.50
मलिहाबाद 51.81 65.35 66.89 66.10

राजनीति की और खबर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – राजनीति
News