LPG Price Rise: रसोई गैस फिर से हुई करीब 25 रुपये महंगी, जानिए अब कितने में मिल रहा है एलपीजी सिलेंडर

763
LPG Price Rise: रसोई गैस फिर से हुई करीब 25 रुपये महंगी, जानिए अब कितने में मिल रहा है एलपीजी सिलेंडर

LPG Price Rise: रसोई गैस फिर से हुई करीब 25 रुपये महंगी, जानिए अब कितने में मिल रहा है एलपीजी सिलेंडर

हाइलाइट्स:

  • रसोई गैस की कीमत फिर से बढ़ गई है।
  • इस बार एलपीजी सिलेंडर 25.50 रुपये महंगा हो गया है।
  • अब दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है।
  • अभी तक 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 809 रुपये में बिक रहा था।
  • सिर्फ 2021 में ही यानी महज 6 महीनों में गैस सिलेंडर की कीमत करीब 140 रुपये बढ़ चुकी है।

नई दिल्ली
LPG Price Rise: सरकारी तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में फिर से इजाफा किया है। इस बार रसोई गैस की कीमत 25.50 रुपये बढ़ाई (Rasoi Gas Price) गई है। इस बढ़ोतरी के साथ ही अब एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली (LPG Cylinder Price in Delhi) में 834.50 रुपये प्रति सिलेंडर (LPG Cylinder Price Hike) हो गई है। अभी तक 14.2 किलो का रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 809 रुपये में बिक रहा था।

हर महीने की पहली तारीख को तमाम सरकारी तेल कंपनियां गैस सिलेंडर की कीमतों पर फैसला लेती हैं कि उसे घटाना है, बढ़ाना है या फिर कोई बदलाव नहीं करना है। इससे पहले 1 मई को गैस कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई थीं। तेल कंपनियों ने अप्रैल में गैस सिलेंडर की कीमत 10 रुपये घटाई थी। उससे पहले फरवरी और मार्च में एलपीजी सिलेंडर महंगा हुआ था।

कहां पर कितने रुपये में मिल रहा है सिलेंडर?
अभी मुंबई में 14.2 किलो का एलपीजी गैस सिलेंडर 834.50 रुपये है, जो अभी तक 809 रुपये था। दिल्ली में भी सिलेंडर 834.50 रुपये का है, जो इससे पहले 809 रुपये का था। वहीं अगर बात कोलकाता की करें तो वहां एलपीजी सिलेंडर अभी तक 835.50 रुपये का बिक रहा था, जिसकी कीमत अब 861 रुपये हो गई है। इसी तरह चेन्नई में एलपीजी गैस सिलेंडर 850.50 रुपये का हो गया है, जो अब तक 825 रुपये में बिक रहा है।

आज से हो रहे हैं ये 10 बदलाव, आपकी जेब पर पड़ेगा असर

महज 6 महीने में 140 रुपये महंगी हुई रसोई गैस
इसके अलावा उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आपको गैस सिलेंडर के लिए 872.50 रुपये चुकाने होंगे। गुजरात के अहमदाबाद में गैस सिलेंडर की कीमत 841.50 रुपये हो गई है। देखा जाए तो सिर्फ 2021 में ही एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतें 140.50 रुपये बढ़ चुकी हैं। 2021 की शुरुआत में दिल्ली में एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 694 रुपये थी। अभी दिल्ली में गैस सिलेंडर 834.50 रुपये का हो चुका है।

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.

Source link