कोरोना वायरस: 70 दिन बाद सबसे कम केस, ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा 11 लाख से नीचे

301
कोरोना वायरस: 70 दिन बाद सबसे कम केस, ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा 11 लाख से नीचे

कोरोना वायरस: 70 दिन बाद सबसे कम केस, ऐक्टिव मरीजों का आंकड़ा 11 लाख से नीचे

हाइलाइट्स:

  • पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 84 हजार से ज्‍यादा केस
  • 70 दिन में कोविड-19 के नए मामलों का सबसे कम आंकड़ा
  • रिकवरी रेट 95 पर्सेंट से ज्‍यादा, ऐक्टिव केस 11 लाख से कम
  • ठीक हुए मरीजों की संख्‍या लगातार 30वें दिन नए केस से ज्‍यादा

नई दिल्‍ली
देश में लगातार पांचवें दिन कोविड-19 के नए मामले एक लाख के आंकड़े से कम रहे। शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 70 दिन में सबसे कम 84,332 नए मामले दर्ज किए गए हैं। नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,93,59,155 हो गए हैं। इस महामारी से 4,002 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 3,67,081 पर पहुंच गई है।

इलाज करा रहे मरीजों की संख्या गिरकर 10,80,690 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.68 प्रतिशत है। कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 95.07 प्रतिशत हो गई है।

63 दिन बाद 11 लाख से कम हुए ऐक्टिव केस
मंत्रालय ने बताया कि भारत में ऐक्टिव मरीजों की संख्या 63 दिन के बाद 11 लाख से कम है जबकि 24 घंटों में आए 84,332 नए मामले 70 दिनों में सबसे कम हैं। मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की दैनिक दर 4.39 प्रतिशत दर्ज की गई। यह लगातार 19वें दिन 10 प्रतिशत से कम रही है। शुक्रवार को कोरोना वायरस के लिए 20,44,131 नमूनों की जांच की गई। इसी के साथ अब तक कुल 37,42,42,384 नमूनों की जांच की जा चुकी है। साप्ताहिक संक्रमण दर भी गिरकर 4.94 प्रतिशत हो गई है।

कोरोना वायरस से जुड़ी ताजा अपडेट्स देखिए

इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या लगातार 30वें दिन संक्रमण के नए मामलों से अधिक है। संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 2,79,11,384 हो गई है जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है।

वैक्‍सीन की करीब 25 करोड़ डोज लगीं
सरकार ने शुक्रवार को बताया था कि देश में अभी तक दी गईं वैक्‍सीन डोज की कुल संख्या बढ़कर 24.93 करोड़ से अधिक हो गई है। शुक्रवार को 18-44 आयु वर्ग के 19,49,902 लाभार्थियों को पहली खुराक जबकि इस आयु वर्ग के 72,279 लोगों को दूसरी खुराक दी गई।

मंत्रालय ने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में से प्रत्येक ने 18-44 आयु वर्ग के 10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी है।

यह भी पढ़ें: पतंजलि Nutrela weight gain के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.

Source link