Love Marriage : अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ के साथ बिहार में बजेगी शहनाई, अमेरिकी दुल्हन छपरा में आज रचाएगी शादी h3>
बिहार के छपरा में आज होगी शादी। विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति का ले रहे आनंद।
– फोटो : NEWS4SOCIALडिजिटल
विस्तार
एक तरफ अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप शपथ लेने वाले है तो वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी युवती भारतीय युवक से शादी रचाएंगी। बिहार के छपरा में एक ऐसी अनोखी शादी होने वाली है। इसकी चर्चा बिहार के छपरा ही नहीं, बल्कि अमेरिका में भी हो रही हैं। इसमें दूल्हा देसी तो दुल्हन विदेशी है। हल्दी, मेहंदी, मंडप और सात फेरों की भारतीय संस्कृति में रमी विदेशी दुल्हन यानी अमेरिका के मैसाचुसेट्स राज्य अंतर्गत काउंटी बर्कशायर (यूएसए) की रहने वाली सफायर सेंगर भारतीय संस्कृति और परिधान में बिहार के सारण जिलांतर्गत मांझी प्रखंड सह दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदउपुर गांव निवासी नागेन्द्र सिंह के पुत्र आनंद कुमार सिंह के साथ गांव के ही मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से अनूठा शादी करने वाली है। अनोखी शादी समारोह में शामिल होने चंदऊपुर गांव लगभग एक दर्जन से अधिक अमेरिकन पहुंचे हुए हैं।