Lok Sabha Election 2024: जयपुर में इस वर्ग के पांच साल में बढ़े सिर्फ 57 मतदाता, हकीकत जानकर चौंक जायेंगे आप | Lok Sabha Elections Jaipur Lok Sabha Third gender voter Transgender Identity Card | News 4 Social

9
Lok Sabha Election 2024: जयपुर में इस वर्ग के पांच साल में बढ़े सिर्फ 57 मतदाता, हकीकत जानकर चौंक जायेंगे आप | Lok Sabha Elections Jaipur Lok Sabha Third gender voter Transgender Identity Card | News 4 Social

Lok Sabha Election 2024: जयपुर में इस वर्ग के पांच साल में बढ़े सिर्फ 57 मतदाता, हकीकत जानकर चौंक जायेंगे आप | Lok Sabha Elections Jaipur Lok Sabha Third gender voter Transgender Identity Card | News 4 Social

2019 के लोकसभा चुनाव में जयपुर शहर सीट पर 25 थर्ड जेंडर मतदाता थे। यानी, पांच साल में 57 थर्ड जेंडर नए मतदाता ही जुड़ पाए हैं। जयपुर ग्रामीण सीट पर 2019 के चुनाव में पांच थर्ड जेंडर मतदाता थे। यहां पांच साल में तीन मतदाता जुड़ पाए हैं।

चौंकाने वाली बात है कि जयपुर में वर्तमान में करीब पांच हजार ट्रांसजेंडर रह रहे हैं। इससे साफ है कि जिला निर्वाचन कार्यालय की स्वीप टीम सभी ट्रासंजेंडर को मतदान के प्रति जागरूक नहीं कर पाई है। यही कारण है कि ट्रांसजेंडर मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़वा रहे हैं।

पहचान पत्र से अधिक ट्रांसजेंडर आइडेंटिटी कार्ड

ट्रांसजेंडर आइडेंटिटी कार्ड मतदाता सूची के आंकड़ों को झूठा साबित करते हैं। जयपुर लोकसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में जितने थर्ड जेंडर मतदाता हैं, उससे कहीं अधिक ट्रांसजेंडर आइडेंटिटी कार्ड बने हुए हैं। वहीं, दूसरी ओर दस्तावेज की कमी के कारण ट्रांसजेंडर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आगे नहीं आते। जागरूकता अभियान लगातार चलते रहें तो ट्रांसजेंडर की दस्तावेज संबंधी समस्याओं का समाधान कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाया जा सकता है।

ये प्रमुख कारण

– आधार कार्ड की कमी

– जागरूकता की कमी

– कैंप नहीं लगाए जाते

– बीएलओ नहीं पहुंचते

राजधानी में थर्ड जेंडर मतदाता

जयपुर शहर

विधानसभा 2019 2024
हवामहल 6 11
विद्याधर नगर 2 3
सिविल लाइंस 2 18
किशनपोल 0 7
आदर्श नगर 4 26
मालवीय नगर 0 0
सांगानेर 7 10
बगरू 4 7
कुल 25 82

जयपुर ग्रामीण

विधानसभा 2019 2024
कोटपूतली 0 1
विराटनगर 0 1
शाहपुरा 1 1
फुलेरा 0 1
झोटवाड़ा 2 1
आमेर 1 1
जमवारामगढ़ 1 0
बानसूर 0 2
कुल 5 8
यह भी पढ़ें

कांग्रेस के राहुल कस्वां V/S BJP के देवेंद्र झाझड़िया, ‘पत्रिका’ के सवाल – प्रत्याशियों के बेबाक जवाब

वोट को लेकर अवेयर नहीं

मतदाता सूची में शहर के 82 ही थर्ड जेेंडर मतदाता शामिल है। लेकिन, जयपुर में पांच हजार से अधिक ट्रांसजेंडर हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए इन्हें अवेयर नहीं किया जाता। ट्रांसजेंडर अपने वोट को लेकर अवेयर नहीं है। हमने कई इलाकों में जाकर जागरूकता कैंप लगाए हैं। इन्हें मतदान का महत्व समझाया जा रहा है। ट्रांसजेंडर की कई समस्याएं हैं जिनका समाधान जरूरी है।
– नूर शेखावत, ट्रांसजेंडर और डिस्ट्रिक्ट आइकन जिला निर्वाचन कार्यालय

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News