Lok Sabha Election : जयपुर सीट से गुजरात के इस विधायक को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस, जानें क्यों पार्टी उठाने जा रही यह कदम | LS Election 2024 : Congress may filed Gujarat MLA Jignesh Mewani from Jaipur City | News 4 Social

6
Lok Sabha Election : जयपुर सीट से गुजरात के इस विधायक को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस, जानें क्यों पार्टी उठाने जा रही यह कदम | LS Election 2024 : Congress may filed Gujarat MLA Jignesh Mewani from Jaipur City | News 4 Social

Lok Sabha Election : जयपुर सीट से गुजरात के इस विधायक को मैदान में उतार सकती है कांग्रेस, जानें क्यों पार्टी उठाने जा रही यह कदम | LS Election 2024 : Congress may filed Gujarat MLA Jignesh Mewani from Jaipur City | News 4 Social

सबसे ज्यादा इंतजार राजस्थान की सीटों को लेकर है। भाजपा ने जहां प्रदेश की 25 में से 15 सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है, वहीं कांग्रेस ने 10 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। बाकी की सीटों को लेकर दोनों पार्टी अभी तक यह तय नहीं कर पाई हैं कि किसे मैदान में उतारा जाए। कांग्रेस की आज की मीटिंग में पार्टी एक ऐसे उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दे जो काफी हैरान करने वाला हो सकता है।

माना जा रहा है कि पार्टी जयपुर शहर से जिग्नेश मेवानी को उतार सकती है। मेवानी वर्तमान में गुजरात की वडगाम सीट से विधायक हैं। वह पार्टी के प्रमुख दलित नेता हैं और राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं। इसलिए, पार्टी उन्हें जयपुर शहर से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

परंपरागत वोट बैंक पर पकड़ मजबूत करना चाहती है कांग्रेस
मेवानी गुजरात के अहमदाबाद के मेघानी नगर के रहने वाले हैं, जो एक दलित बाहुल्य इलाका है। इसलिए, पार्टी मेवानी को जयपुर शहर से उम्मीदवार बनाकर अपने परंपरागत वोट बैंक पर फिर से पकड़ मजबूत करना चाहती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का मानना है कि जयपुर शहर सीट पर बाहरी बनाम स्थानीय मुद्दा कम ही काम करता है, इसलिए गुजरात के इस चर्चित चेहरे को मैदान में उतारकर प्रदेश में सत्ताधारी भाजपा को कड़ी टक्कर दी जा सकती है।

हालांकि, राजस्थान कांग्रेस के कई नेता मेवानी को जयपुर से उम्मीदवार बनाए जाने के पक्ष में नहीं हैं। इन नेताओं का मानना है कि चूकिं मेवानी गुजरात से विधायक हैं, इसलिए भाजपा इसे मुद्दा बनाकर माहौल को अपने पक्ष में और मजबूती से कर सकती है। साथ ही, पार्टी के स्थानीय नेता भी विरोध में खड़ा हो सकते हैं।

राहुल गांधी के बेहद करीब
जिग्नेश मेवानी ने पहली बार 2017 में वडगाम से निर्दलीय मैदान में उतरे थे और जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचे थे। पांच साल बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की। देश के चर्चित युवा नेताओं में शुमार मेवानी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं। अगर पार्टी उन्हें राजस्थान से अपना उम्मीदवार बनाती है तो पार्टी आलाकमान को भी उनकी उम्मीदवारी पर मुहर लगाने पर कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर मेवानी को कांग्रेस जयपुर शहर से टिकट देती है तो मुकाबबला बेहद रोचक हो सकता है।

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News